बीकानेर में भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर साधु-संतों और गुरुजनों का किया भव्य सम्मान समारोह

बीकानेर में भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर साधु-संतों और गुरुजनों का किया भव्य सम्मान समारोह
बीकानेर।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा बीकानेर शहर ने एक ऐतिहासिक आयोजन करते हुए जिले के साधु-संतों, शिक्षकों और खेल व कला जगत के गुरुजनों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में और जिला संयोजक एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस भव्य आयोजन में बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के मठ-मंदिरों में जाकर महामंडलेश्वर, महंत, पुजारी, शिक्षाविद और कोच सहित विभिन्न गुरुजनों का शॉल, श्रीफल, धार्मिक दुपट्टा, प्रसाद और गुरु दक्षिणा भेंट कर अभिनंदन किया गया।
मठों में लालेश्वर मठ, धूनीनाथ मठ, शक्ति धाम राम झरोखा, केदारनाथ जी गुफा, नवलेश्वर मठ, आचार्य तुलसी तेरापंथ भवन, गायत्री शक्तिपीठ सहित कई प्रमुख स्थलों पर गुरुजनों का सम्मान हुआ। इसी क्रम में शिक्षा और खेल जगत के गुरुजनों जैसे प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास, कोच जगजीत सिंह बावा और प्रेरणा पंचारिया को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, मीडिया प्रभारी मनीष सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवलाल तेजी, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम बिश्नोई, किसान मोर्चा के चंद्र मोहन जोशी, और कई अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।
इस आयोजन के जरिए भाजपा ने गुरु-शिष्य परंपरा और समाज में गुरुओं के महत्व को रेखांकित किया और समाज में संस्कार और सम्मान की भावना को बढ़ावा दिया।