निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 100 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ
गंगाशहर में उन्नति सर्जिकल एंड मेडिकल स्टोर परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने बीपी, शुगर और अन्य रोगों की जांच व परामर्श प्राप्त किया। डॉ. आर. के. शर्मा की देखरेख में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गंगाशहर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 100 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
गंगाशहर, बीकानेर – 6 अप्रैल 2025। गंगाशहर में स्वास्थ्य सेवा को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब डॉ. आर. के. शर्मा के निर्देशन में उन्नति सर्जिकल एंड मेडिकल स्टोर परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं शिविर का आयोजन किया गया।
सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में बी.पी., ब्लड शुगर की मुफ्त जांच, एवं सामान्य रोगों जैसे बुखार, खांसी, थायरॉइड, गैस, जोड़ों का दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, न्यूमोनिया आदि के लिए प्राथमिक उपचार और परामर्श प्रदान किया गया।
डॉ. आर. के. शर्मा (MBBS, Consultant Physician) ने स्वयं मरीजों की गहन जांच की और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह दी।
विशेष सेवा के रूप में ब्लड सैंपल की होम कलेक्शन सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई, जिससे विशेषकर वृद्धजन और असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली।
साथ ही, उन्नति मेडिकल स्टोर द्वारा दवाओं पर 15% की छूट और होम डिलीवरी सेवा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे मरीजों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला।
इस आयोजन को सफल बनाने में रौनक चौरड़िया सहित आयोजकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। स्थानीय नागरिकों ने इस प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे और शिविरों की अपेक्षा जताई।
???? संपर्क सूत्र: 8209781047, 9352376363