संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं बड़े-बड़े महापुरुषों ने संतों की शरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल किया है– अर्जुनराम मेघवाल
संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं बड़े-बड़े महापुरुषों ने संतों की शरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल किया है– अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुवात संतो के आशीर्वाद से की रामद्वारा सादुलगंज में रामस्नेही पीठाधीश्वर महंत सुन्दरदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और अर्जुनराम मेघवाल ने कहा संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं बड़े-बड़े महापुरुषों ने संतों की शरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल किया है
भगवान तो केवल श्रद्धा मात्र से उपस्थित हो जाते हैं जिनके पास संतों के सत्संग की संपति होती है उनको हमेशा परमानंद की प्राप्ति होती है। सागर, रायसर, नोरंगदेसर में अर्जुनराम मेघवाल ने कहा आज देशवासियों में आत्मविश्वास बढ़ा है वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इसकी वजह साफ है,देश आज कुशल नेतृत्व के हाथ है। जिस तरह देश की साख पूरे विश्व में बढ़ी है आज केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे है।
इतना ही नहीं लोगों के आर्थिक जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है। मेघवाल ने कहा कि घमडिय़ा गठबंधन के पास तो पीएम का चेहरा तक नहीं और दूसरी ओर भाजपा एक ऐसे चेहरे पर चुनाव लड़ रही है जिसने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, भंवरलाल गोदारा, पूनम, भैराराम सोखल, कालूराम, सोहनलाल, रामलाल, रामनारायण गोदारा, बलभेश पुरोहित, सुरेश स्वामी, गोरधन चाहर, मोहन चाहर, सतार, दौलतराम गोदारा, गणेशाराम, हड़मानाराम, रूघाराम, नेमीचंद, गज्जू, फरसाराम, भींखाराम, डॉ सोहन सिंह, हनुमान गोदारा, मोतीलाल गहलोत, रामचंद्र कस्वां, चेतनराम मेघवाल, धन्नाराम बावरिया, रामलाल सुथार, रामदयाल सहित अनेक महिलाओं ने भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत सत्कार किया।
Saints do good to the devotees just by their blessings. Great men have purified their lives by taking refuge in the saints – Arjunram Meghwal.
Bikaner. Bikaner Lok Sabha candidate Arjunram Meghwal started his public relations today with the blessings of saints. He took blessings from Ramsnehi Peethadhishwar Mahant Sunderdas Ji Maharaj at Ramdwara Sadulganj and Arjunram Meghwal said that saints do good to devotees just by their blessings, even great men. He has purified his life by taking refuge in the saints.
God becomes present only with devotion. Those who have the wealth of satsang of saints always attain ecstasy. Arjunram Meghwal in Sagar, Raisar, Norangdesar said that today the confidence of the countrymen has increased and they are feeling proud. The reason for this is clear, the country is today in the hands of efficient leadership. Just as the country's reputation has increased throughout the world, today 25 crore people have risen above the poverty line because of the policies of the BJP government at the Centre.
Not only this, the economic standard of living of the people has also improved. Meghwal said that the Ghamdiya alliance does not even have the face of the PM and on the other hand, the BJP is contesting the elections on a face who has proved his mettle all over the world. On this occasion, Food Supply Minister Sumit Godara, Bhanwarlal Godara, Poonam, Bhairaram Sokhal, Kaluram, Sohanlal, Ramlal, Ramnarayan Godara, Balbhesh Purohit, Suresh Swami, Gordhan Chahar, Mohan Chahar, Satar, Daulatram Godara, Ganesharam, Hadmanaram, Rugharam, Nemichand. , Gajju, Farsaram, Bhinkharam, Dr. Sohan Singh, Hanuman Godara, Motilal Gehlot, Ramchandra Kaswan, Chetanram Meghwal, Dhannaram Bawaria, Ramlal Suthar, Ramdayal and many women also welcomed the BJP candidate.