बीकानेर: बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

बीकानेर: बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

बीकानेर: बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना चक 6 सीएचडी की है। जहां छत्तरगढ़ वार्ड नंबर चार निवासी सोहनलाल (76) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पुत्र मुनीराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

परिवादी ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार थे। अपने खेत चक 6 सीएचडी में एक अप्रैल की शाम को शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जिनको प्राइवेट साधन से सीएचसी छत्तरगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पोस्टमोर्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Elderly man commits suicide by hanging himself in Bikaner

Bikaner. An elderly man committed suicide by hanging himself in Chhattargarh police station area. The incident took place at Chak 6 CHD. Where Sohanlal (76), resident of Chhattargarh ward number four, committed suicide by hanging himself. In this regard, the deceased's son Muniram has lodged a FIR.

The complainant told that his father was mentally ill. He hanged himself from a rosewood tree on the evening of April 1 in his farm Chak 6 CHD. They were brought to CHC Chhattargarh by private means, where doctors declared them dead. Later, postmortem was conducted and the body was handed over to the family members for last rites.