बीकानेर में राह चलते हुए व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार, मृत्यु हो गई
बीकानेर में राह चलते हुए व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार, मृत्यु हो गई
बीकानेर। नोखा में राह चलते हुए एक व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। लखारा शिव मंदिर के पास एक बाइक सवार ने जैल सदर निवासी मांगीलाल (50) को टक्कर मार दी। मौके पर उपस्थित लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए।
जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसआई शारदा अस्पताल पहुंची व घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक दूध बेचने का काम करता है, जो लखारा शिव मंदिर के पास दूध की बंधी होने के कारण दूध देने गया था।
A person walking on the road in Bikaner was hit by a bike rider, died
Bikaner. While walking on the road in Nokha, a person was hit by a bike rider and died. Near Lakhara Shiv Temple, a bike rider hit Mangilal (50), a resident of Jail Sadar. The people present on the spot took him to the district hospital for treatment.
Where the doctors declared him dead. On receiving the information, SI Sharda reached the hospital and took information about the incident. The body of the deceased was kept in the mortuary. Post mortem will be conducted on Tuesday. It is being told that the deceased worked as a milk seller, who had gone to deliver milk near Lakhara Shiv Temple as it was tied up for milk.