स्व. संगीता कंवर की पुण्यतिथि पर रक्तदान की अनूठी मिसाल, 131 यूनिट रक्त संग्रह
बीकानेर में स्व. संगीता कंवर की आठवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। हाई-टेक एलायंस, मेजर डिफेंस एकेडमी और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त प्रयास से 131 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

स्व. संगीता कंवर की पुण्यतिथि पर रक्तदान की अनूठी मिसाल, 131 यूनिट रक्त संग्रह
बीकानेर, 6 अप्रैल 2025 : सामाजिक सेवा की भावना और मानवता की मिसाल पेश करते हुए, स्व. संगीता कंवर की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सातवें रक्तदान शिविर में कुल 131 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस शिविर का आयोजन हाई-टेक एलायंस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मेजर डिफेंस एकेडमी, और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर का शुभारंभ शिवबाड़ी मठ के महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज के कर कमलों से हुआ।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता, पूर्व सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, और किशोर सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि इस शिविर में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित करीब 160 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 131 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।
विशेष आकर्षण रहा – एक दृष्टिबाधित छात्र श्रीभगवान द्वारा रक्तदान, और एक पिता-पुत्र की जोड़ी – श्री अजय ठोलिया और हर्षित ठोलिया का प्रेरणादायक योगदान।
रक्त संग्रह का कार्य डॉ. कुलदीप मेहरा के निर्देशन और राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया, जिसमें वरिष्ठ लैब तकनीशियन राजेश राठी का योगदान सराहनीय रहा।
शिविर के आयोजक शरद सिंह राठौड़ ने बताया कि यह परंपरा पिछले 8 वर्षों से लगातार जारी है। इस वर्ष भी इसमें छात्र-छात्राओं, दिव्यांगजनों, और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न टीमों व संस्थाओं से जुड़े सत्यवान भाकर, अमर कुमार, सर्वेश शर्मा, इंद्र सिंह कमांडो, इंद्र कुमार चांडक, अंजलि चांडक, हर्षित चांडक, तरुण सिंह, चंचल शर्मा, मनीष सोनी, विजय पुरोहित, राजेश आचार्य, आरती मीणा, और दर्जनों सेवाभावी कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।
स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज ने युवाओं को रक्तदान के महत्व पर उद्बोधित करते हुए कहा, "जब एक अंध बालक रक्तदान कर सकता है, तो हम सभी को आगे आकर यह पुनीत कार्य करना चाहिए।"