बीकानेर में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, मुंह पर टेप बांधकर की गई दर्दनाक वारदात

बीकानेर के छत्तरगढ़ में 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाराम की हत्या कर दी गई। मुंह पर प्लास्टिक टेप बांधने से दम घुटने की आशंका। बदमाश भेड़-बकरियां चोरी करने आए थे।

 0
बीकानेर में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, मुंह पर टेप बांधकर की गई दर्दनाक वारदात
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, मुंह पर टेप बांधकर की गई दर्दनाक वारदात

बीकानेर।
बीकानेर के छत्तरगढ़ क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, तीस से अधिक भेड़-बकरियां चोरी करने आए बदमाशों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। बदमाशों ने मृतक के मुंह पर प्लास्टिक टेप लपेट दिया, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।

घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे सामने आई, जब परिजनों ने बुजुर्ग को चारपाई पर मृत पाया। मृतक की पहचान उमाराम (70) के रूप में हुई है, जो अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े के पास सोए हुए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने परिवार के अन्य सदस्यों पर पेस्टिसाइड छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया, ताकि चोरी को अंजाम दे सकें।

छत्तरगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव धान मंडी के सामने मिला। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है। आसपास के क्षेत्र में तीन से चार किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने चोरी के दौरान बुजुर्ग के साथ संघर्ष किया होगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के गांवों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं।