बीकानेर: "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण और वितरण, 200 बच्चों को दिए गए पौधे

बीकानेर के राजकीय जवाहर विद्यालय में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत 200 पौधे वितरित और 10 पौधे लगाए गए। अभियान में भाजपा और सुराणा ट्रस्ट की सक्रिय भागीदारी रही।

 0
बीकानेर: "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण और वितरण, 200 बच्चों को दिए गए पौधे
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण और वितरण, 200 बच्चों को दिए गए पौधे

बीकानेर। राजकीय जवाहर विद्यालय, भीनासर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत विशेष पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन भाजपा गंगाशहर मंडल एवं तोलाराम जेठी देवी सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में स्कूल परिसर में 10 पौधे लगाए गए, जबकि 200 पौधे बच्चों को वितरित किए गए।
जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने पौधारोपण को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पुण्य का कार्य बताया।
पर्यावरण अभियान के जिला संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "हर पौधे की देखभाल ऐसे करें जैसे वह आपका छोटा भाई या बहन हो। खाद, पानी और हवा ही उसका भोजन है।"
सुराणा ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर राजस्थान में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें बीकानेर में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें शामिल रहे –
सुमन छाजेड़ (शहर जिलाध्यक्ष), सत्यप्रकाश आचार्य (जिला संयोजक), प्रकाश मेघवाल (मंडल अध्यक्ष), मोहन सुराणा (जिला महामंत्री), राजाराम सिंगड़ (ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष), गोविंद सारस्वत (कार्यक्रम संयोजक), जसकरण मारू, मगाराम नाई, मूलचंद दैया, हिमांशु टॉक, राजश्री कच्छावा, स्वाति छाजेड़, मुल्तान जी बेद, हरिकांत शर्मा** आदि।

विद्यालय की ओर से प्रिंसिपल ऋतु सरियां, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, दिलीप कुमार सोलंकी, जितेंद्र सिंह, तेजाराम प्रजापत, बिंदु शर्मा, सुनीता गहलोत व सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।