अब बीकानेर से जयपुर के लिए भी फ्लाइट, बुकिंग हुई शुरू
अब बीकानेर से जयपुर के लिए भी फ्लाइट, बुकिंग हुई शुरू
बीकानेर से जयपुर जल्दी पहुचने वाले लोगो के लिए एक खुशखबरी है। एलाइंस एयर कम्पनी ने अब बीकानेर नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के बाद अब जयपुर की भी बुकिंग शुरू कर दी है। जिसका किराया छूट के बाद महज 1999 रुपये रहेगा।कम्पनी अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से सप्ताह में दो सोमवार और शुक्रवार को जयपुर और दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।
जिसका समय नाल एयरपोर्ट से दोपहर 3.35 होगा जो मात्र एक घण्टे बाद यानी 4.35 पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 25 मिनिट रुकने के बाद यही फ्लाइट दिल्ली के लिए जयपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी। जो एक घण्टे बाद दिल्ली पहुँचेगी। वह फ्लाइट संख्या 91833 दिल्ली से दोपहर 12.45 पर जयपुर के रवाना होगी जो दोपहर 1.45 पर जयपुर पहुचने के बाद दोपहर 2.10 पर जयपुर से उड़ान भरकर 3.10 पर बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्लाइट 17 जून से शुरू हो रही है और कंपनी ने इसकी टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है।
Now flights from Bikaner to Jaipur, booking started
There is good news for people who want to reach Jaipur from Bikaner quickly. Alliance Air Company has now started booking for Jaipur from Bikaner Nal Airport after Delhi. The fare after discount will be only Rs 1999. According to company officials, flight number 91834 will fly from Bikaner to Jaipur and Delhi on two Mondays and Fridays in a week.
Its departure time from Nal Airport will be 3.35 pm, which will reach Jaipur after just one hour i.e. at 4.35 pm. After stopping for 25 minutes in Jaipur, the same flight will leave for Delhi from Jaipur at 5 pm. Which will reach Delhi after one hour. That flight number 91833 will leave for Jaipur from Delhi at 12.45 pm, which after reaching Jaipur at 1.45 pm will take off from Jaipur at 2.10 pm and reach Bikaner's Nal Airport at 3.10 pm. This flight is starting from June 17 and the company has also started its ticket booking.