'जब तक शादी नहीं करवाओगे तबतक नहीं मिलूंगा', पिता को मैसेज भेजकर स्टूडेंट लापता

'जब तक शादी नहीं करवाओगे तबतक नहीं मिलूंगा', पिता को मैसेज भेजकर स्टूडेंट लापता

'जब तक शादी नहीं करवाओगे तबतक नहीं मिलूंगा', पिता को मैसेज भेजकर स्टूडेंट लापता

कोटा में इन दोनों कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन काफी चिंतित है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. लेकिन यह पढ़ाई का स्ट्रेस नहीं बल्कि प्यार का है. कोटा से वेस्ट बंगाल निवासी नीट स्टूडेंट पिता से शादी की डिमांड करके लापता हो गया. 31 मई को कोटा के विज्ञाननगर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है.

स्टूडेंट 2 मई को आया था कोटा
20 वर्षीय लापता स्टूडेंट नूर हुसैन के पिता जहीर आलम ने बताया कि वह रामगंज इस्लामपूर (बेस्ट बंगाल) के रहने वाले है. 2 मई को बेटा नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा कोचिंग में पढ़ने कोटा छोड़कर आया हूं. वह श्री रोज हॉस्टल में रह रहा था. 31 मई दोपहर 3 बजे कोचिंग का नाम लेकर निकला और पिता को लड़के ने मोबाइल पर मैसेज किया. जिसमे उसने लिखा कि कोटा के आसपास हैं. मेरी उस लड़की से शादी करवा दो. लड़की नहीं मिलेगी तब तक में नहीं मिलूंगा.

पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई इसके बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस लापता हुए छात्र नूर हुसैन की तलाश कर रही है. फिलहाल उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में भी करवाई है.

पास के गांव की है लड़की
पिता जाहिर आलम ने बताया कि बेटा पढ़ने ही कोटा गया था. लेकिन लड़की से शादी करवाने का मैसेज भेजकर गायब हो गया. लड़की हमारे गांव घर से 3 km दूर की है. बेटे का मैसेज आने पर लड़की का मालूम किया तो लड़की उसके घर ही है. बंगाल पुलिस को भी उसके लापता होने की रिपोर्ट दी है. उनके दो बेटे एक बेटी है. वो हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. बंगाल की पुलिस बेटे के लापता होने की राजस्थान पुलिस की FIR की कॉपी मांग रही है, जो कोटा पुलिस से नहीं मिल रही हैं.

एक हजार रुपये लेकर गया है स्टूडेंट
पसंद की लड़की से शादी की डिमांड पिता से करके नीट स्टूडेंट नूर हुसैन करीब 11 दिन से लापता है. पिता जहीर आलम ने कहा उससे बात नहीं हो पा रही, फोन बंद आ रहा है. उसके पास सिर्फ एक हजार रुपये हैं. राजस्थान कोटा और बंगाल पुलिस से बेटे की तलाश की वह उम्मीद कर रहे हैं. स्टूडेंट कोटा में विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में स्थित श्री रोज हॉस्टल में रह रहा था. फिलहाल समान उसका कमरे में है, लेकिन वह लापता है.

'I won't meet you until you get me married', student goes missing after sending a message to his father

Cases of disappearance of these two coaching students are also coming up continuously in Kota, due to which the administration is quite worried. A similar new case has come up. But this is not the stress of studies but of love. A NEET student from West Bengal went missing from Kota after demanding marriage from his father. On May 31, a missing report was filed in Kota's Vigyan Nagar police station.

The student came to Kota on May 2

Zaheer Alam, father of 20-year-old missing student Noor Hussain, said that he is a resident of Ramganj Islampur (West Bengal). On May 2, my son left Kota to study in Kota coaching to prepare for NEET exam. He was staying in Shri Rose Hostel. On May 31, at 3 pm, he left in the name of coaching and the boy sent a message to his father on mobile. In which he wrote that he is around Kota. Get me married to that girl. I won't meet you until you get a girl.

After the father lodged a police report, the Vigyan Nagar police station is looking for the missing student Noor Hussain. At present, no trace of him has been found. The family has also filed a missing report in West Bengal.

The girl is from a nearby village

The father Zahir Alam said that his son had gone to Kota to study. But he disappeared after sending a message to get the girl married. The girl is from our village 3 km away from our house. When we got a message from our son, we inquired about the girl and found her at her home. The Bengal police has also been informed about her disappearance. He has two sons and a daughter. He runs a hardware shop. The Bengal police is asking for a copy of the Rajasthan police FIR regarding his son's disappearance, which the Kota police are not providing.

The student has gone with one thousand rupees

NEET student Noor Hussain has been missing for about 11 days after demanding marriage to the girl of his choice from his father. Father Zahir Alam said that he is unable to talk to him, his phone is switched off. He has only one thousand rupees. He is expecting Rajasthan, Kota and Bengal police to search for his son. The student was staying in Shri Rose Hostel located in Vigyan Nagar police station area in Kota. At present, his belongings are in the room, but he is missing.