डंपर और कार की भिड़ंत, खिलौने की तरह पलटी लग्जरी कार, हाईवे पर हादसे में मौत

डंपर और कार की भिड़ंत, खिलौने की तरह पलटी लग्जरी कार, हाईवे पर हादसे में मौत

डंपर और कार की भिड़ंत, खिलौने की तरह पलटी लग्जरी कार, हाईवे पर हादसे में मौत

राजस्थान में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें लग्जरी कार एक्सयूवी के परखच्चे उड़ गए। कार ने खिलौने की तरह कई पलटियां खाई। जिससे कार में सवार पुलिस अफसर की मौत हो गई। वहीं एक महिला अफसर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा कोटा जिले में कोटा - चित्तौडगढ़ रोड पर धनेश्वर इलाके के नजदीक हुआ है। कोटा की नांता थाना पुलिस हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंची। बाद में अन्य कई थानों के पुलिसकर्मी मौके पर आ गए।


डंपर और कार की भिड़ंत
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पता चला कि चित्तौडगढ़ जिले के बेगू इलाके की सर्किल अफसर अंजलि सिंह और कोटा में आरएएसी बटालियन में तैनात राजस्थान पुलिस सेवा यानी आरपीएस सेवा के अफसर राजेन्द्र गुर्जर इस गाड़ी में थे। धनेश्वर के नजदीक टोल प्लाजा के कुछ पहले अचानक एक डंपर से कार की भिडंत हो गई। दोनो महेन्द्रा एक्सयूवी 500 में सवार थे।

खिलौना बन गई लग्जरी कार
टक्कर के बाद कार मानों खिलौना बन गई। कार हाइवे पर घिसटती चली गई और कार के परखच्चे उड़ते चले गए। जब लोग मदद को पहुंचे तब तक राजेन्द्र गुर्जर की मौत हो चुकी थी। उनका शव बेहद बुरी हालत में कार से बरामद किया गया है। वहीं महिला अफसर कुछ होश में थी। उनको टोल प्लाजा की एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र गुर्जर की यह पहली ही पोस्टिंग थी।

फिल्मी स्टाइल में हादसा
ये हादसा जिसने भी देखा वह देखकर दंग रह गया। क्योंकि पूरा हादसा फिल्मी स्टाइल में हुआ, तेज रफ्तार से जा रही लग्जरी कार और डंपर की टक्कर होते ही कार फिल्मी स्टाइल में कई बार पलटी। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी में सुरक्षा के संसाधन भी किसी काम नहीं आए।

Dumper and car collide, luxury car overturns like a toy, death in accident on highway

A horrific road accident took place in Rajasthan on Friday morning. In which the luxury car XUV was ruined. The car overturned several times like a toy. Due to which the police officer traveling in the car died. A female officer was seriously injured. The accident occurred near Dhaneshwar area on Kota-Chittaurgarh road in Kota district. Kota's Nanta police station was the first to reach the spot after the accident. Later, policemen from many other police stations came to the spot.


collision between dumper and car
On the basis of preliminary information, it was found that Circle Officer Anjali Singh of Begu area of Chittorgarh district and Rajasthan Police Service i.e. RPS Service officer Rajendra Gurjar posted in RAAC battalion in Kota were in this vehicle. Just before the toll plaza near Dhaneshwar, the car suddenly collided with a dumper. Both were traveling in Mahindra XUV500.

Toy turned luxury car
After the collision the car became like a toy. The car kept dragging on the highway and the car's wings kept flying. By the time people arrived for help, Rajendra Gurjar had died. His body was recovered from the car in a very bad condition. The female officer was somewhat conscious. He has been admitted to the hospital in the ambulance of the toll plaza. It is being told that this was the first posting of Rajendra Gurjar.

Accident in film style
Whoever saw this accident was stunned. Because the entire accident happened in filmy style, as soon as the speeding luxury car collided with the dumper, the car overturned several times in filmy style. The accident was so severe that even the safety equipment in the vehicle was of no use.