बीकानेर: इस थाने के पुलिसकर्मियों पर बलात्कार का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया

बीकानेर: इस थाने के पुलिसकर्मियों पर बलात्कार का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया

बीकानेर: इस थाने के पुलिसकर्मियों पर बलात्कार का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया

बीकानेर में एक महिला ने छत्तरगढ़ थाना के पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वहां के सिपाहियों ने उसे झांसे में लेकर तीन सिपाहियों पर बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस थाने पर सुनवाई नहीं होने का भी आरोप है।

महिला ने बताया कि उसका बेटा चार साल पहले गुम हो गया था और उसने छत्तरगढ़ थाना में गुमशुदगी दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसे ध्यान नहीं दिया। बाद में उसे गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन उसके बेटे की गुमशुदगी से संबंधित कार्रवाई नहीं की गई।

फिर उसे थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने झांसे में लेकर नशीला पेय पिलाया और उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। उसके बाद उन्होंने उसे धमकी देकर ब्लैकमेल किया और घर आकर उस पर बलात्कार किया।

इस मामले में बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है और मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही एसपी तेजस्वनी गौतम भी मामले की जाँच के लिए छत्तरगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं।

Bikaner: Policemen of this police station accused of rape, Superintendent of Police ordered immediate action

In Bikaner, a woman has made serious allegations against the policemen of Chhattargarh police station. The woman says that the constables there took her by trick and raped three constables. There is also an allegation of no hearing in this case at the police station.

The woman told that her son had gone missing four years ago and she had tried to lodge a missing complaint at Chhattargarh police station, but the policemen did not pay heed to it. She was later forced to file a missing complaint, but no action was taken regarding her son's disappearance.

Then some policemen of the police station tricked her into drinking intoxicating drinks and made obscene photos and videos of her. They then threatened and blackmailed her and raped her after coming home.

Bikaner Superintendent of Police has taken cognizance of this matter and taken action and registered a case. Besides, SP Tejaswani Gautam has also left for Chhattargarh to investigate the matter.