बीकानेर: बंद मकान में लटका मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या?
बीकानेर: बंद मकान में लटका मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या?
बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत कोयला गली में बंद मकान में युवक का शव लटके मिलने की घटना से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाब्ता पहुंचे और घर का खुलवाया।
हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बंद मकान होने के बाद युवक घर में पहुंचा कैसे। संदेह जताया जा रहा है कि कही युवक की हत्या कर शव को न लटका दिया गया हो। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक युवक की पहचान चौखूंटी क्षेत्र निवासी आनंद पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है।
जो पूरे घर की तलाशी ले रही है। मृतक की मोटरसाइकिल भी पिछली गली में खड़ी बताई जा रही है। शहर में आज यह तीसरा शव मिला है। जिसकी मौत संदिग्ध लग रही है। इससे पहले सुबह एम एम ग्राउंड के पास एक युवक का शव मिला था। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। वहीं दूसरा शव लालगढ़ के पास रेल पटरियां के पास मिला था। हालांकि इन सभी संदिग्ध शवों की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाने का प्रयास कर रही है। परन्तु पिछले दो दिनों में यह पांचवां शव है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- उम्र भले ही 6 साल की, लेकिन बड़े-बड़े करते हैं प्रणाम...लोग कहते यह तो भगवान का अवतार
- शादी के कार्ड पर दूल्हे ने बारातियों से कर दी अपील, जिसने कोविशील्ड लगवाई थी तो
- 21 साल के युवक ने की आत्महत्या:खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव
- मिला शव, शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा, पुलिस पहुंची मौके पर
- रात को युवती को घर से भगा ले गया युवक, साथ में नगदी व जेवरात भी
- मां और बेटे की चाय बनाते झुलसे,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती चिंताजनक हालत!
Bikaner: Dead body of a young man found hanging in a closed house, murder or suicide?
Bikaner. The incident of a young man's body being found hanging in a closed house in Koyla Gali under Kotgate police station of the city has created a sensation. After information about the incident, a crowd gathered in the area. After the information, Kotgate police station officer Manoj Sharma reached the spot and got the house opened.
However, it is not yet known how the young man reached the house after it was locked. It is being suspected that the young man might have been murdered and his body might have been hanged. At present the police is investigating. The deceased youth has been identified as Anand son Rajkumar, resident of Chaukhunti area. FSL team has reached the spot.
Who is searching the entire house. The motorcycle of the deceased is also said to be parked in the back alley. This is the third dead body found in the city today. Whose death looks suspicious. Earlier in the morning, the body of a youth was found near MM Ground. Whose body had injury marks. The second body was found near the railway tracks near Lalgarh. However, the police is trying to solve the mystery of the death of all these suspicious bodies. But this is the fifth dead body in the last two days.