शादी के कार्ड पर दूल्हे ने बारातियों से कर दी अपील, जिसने कोविशील्ड लगवाई थी तो...

 0
शादी के कार्ड पर दूल्हे ने बारातियों से कर दी अपील, जिसने कोविशील्ड लगवाई थी तो...

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने बारातियों से कर दी अपील, जिसने कोविशील्ड लगवाई थी तो...

शादी के कार्ड में आपने शायरियां पढ़ी होंगी. कार्ड्स में देवी देवताओं की पूजा के जुड़े मंत्र भी पढ़े होंगे, लेकिन एक कार्ड ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें दूल्हे ने बारातियों से एक अपील की है. कार्ड में कोविशील्ड वैक्सीन पर रिश्तेदारों को खास निर्देश दिया गया है. कार्ड में लिखा है कि जिन-जिन बारातियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, कृपया डांस-वांस न करें. 

शादी का कार्ड पढ़कर सोच में पड़े रिश्तेदार
कार्ड को पढ़कर रिश्तेदार सोच में पड़ गए हैं. कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. हाल ही में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्रेजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में इसके खराब साइड इफैक्‍ट ब्‍लड क्‍लोटिंग (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) की बात कुबूली है, जिसके बाद से दुनियाभर में इस वैक्‍सीन को लगवाने वाले लोगों में डर पैदा हो गया है.  कुछ लोगों ने ये भी दावा किया है कि वैक्सीन की वजह से भारी काम करते वक्त हार्ट अटैक और क्लोटिंग के चांस बढ़े हैं. 

एस्ट्राजेनेका ने बाजार से वापस मंगाना शुरू कर दिया
एस्ट्राजेनेका ने कोरोना काल  में पूरी दुनिया में वैक्सीन उपलब्ध कराया था. ये ब्रिटेन की प्रुमख कंपनी है. एस्ट्राजेनेका ने इसे बाजार से वापस मंगाना शुरू कर दिया है. इसके वैक्सीन वेक्सजेवरिया के खिलाफ खून का थक्का जमने और प्लेटलेट कम होने की कई शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं. हलांकि, कंपनी का दावा है कि टीके का नया संस्करण उपलब्ध है, इसलिए पुराने स्टाक को मंगाना शुरू कर दिया है.  

भारत में कोविशील्ड के नाम से वैक्सीन उपलब्ध कराया था
स्ट्राजेनेका के सहयोग से ही भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड टीका उपलब्ध कराया था. एस्ट्राजेनेका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोविड-19 वैक्सीन विकसित किया था. इसे यूरोप में वैक्सजेवरिया और भारत में कोविशील्ड के नाम से उपलब्ध कराया गया था.   

On the wedding card, the groom appealed to the wedding guests that if they had got Covishield...

You must have read poetry in the wedding card. Mantras related to the worship of Gods and Goddesses may also be read in the cards, but one such card is going viral on social media, in which the groom has made an appeal to the wedding procession. In the card, special instructions have been given to relatives on Covishield vaccine. It is written in the card that all the wedding guests who had received both the doses of Covishield vaccine, please do not dance.

Relatives are left wondering after reading the wedding card
Relatives are left wondering after reading the card. The card is also going viral on social media. Recently, AstraZeneca, the company making Covishield, has admitted in the British High Court about its bad side effect blood clotting (thrombocytopenia syndrome), after which fear has arisen among the people taking this vaccine all over the world. Some people have also claimed that the vaccine has increased the chances of heart attack and clotting while doing heavy work.

AstraZeneca started recalling from the market
AstraZeneca had made the vaccine available all over the world during the Corona period. This is a major company of Britain. AstraZeneca has started recalling it from the market. Many complaints of blood clotting and low platelet count have been lodged against its vaccine Vaxjaveria. However, the company claims that a new version of the vaccine is available, so it has started ordering the old stock.

Vaccine was made available in India under the name of Covishield
Covishield vaccine was made available in India by Serum Institute of India in collaboration with AstraZeneca. AstraZeneca developed the Covid-19 vaccine in collaboration with Oxford University. It was made available in Europe under the name of Vaxjavria and in India under the name of Covishield.