लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 10 करोड़ रुपये

लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 10 करोड़ रुपये
बीकानेर। राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा नेटवर्क एक बार फिर उजागर हुआ है। जयपुर के एक बड़े व्यापारी से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले गैंग के दो शूटरों को बीकानेर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में नेत्रपाल सिंह और मान प्रजापति उर्फ मंगलचंद उर्फ मान बॉक्सर शामिल हैं। दोनों आरोपी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के लिए काम कर रहे थे और गैंग के कुख्यात सदस्य हरि बॉक्सर के संपर्क में थे।
मान प्रजापति पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पांच साल नौकरी कर चुका है। दोनों बदमाश अनमोल बिश्नोई के इशारे पर जयपुर के व्यापारी से 10 करोड़ की फिरौती मांग रहे थे। करीब 10 दिन पहले व्यापारी को धमकी मिली थी, जिसकी जानकारी मिलते ही जयपुर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
डीसीपी क्राइम कुंदन कवरीया के सुपरविजन में करीब 10 दिन तक निगरानी और तकनीकी अनुसंधान के बाद दोनों को धर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनसे विदेश में बैठे हरि बॉक्सर से संपर्क किया जा रहा था।
जांच में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कनाडा, बर्लिन (फ्रांस) और जर्मनी से गिरोह चला रहा है। ये लोग फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से व्यापारियों और ज्वेलर्स की जानकारी जुटाते हैं। इसके बाद उन्हें धमकी देकर मोटी रकम की फिरौती मांगते हैं। फिरौती की रकम का एक हिस्सा भारत में मौजूद गुर्गों को भेजा जाता है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।
mycitydilse
Two henchmen of Lawrence gang arrested, had demanded Rs 10 crore from businessman
Bikaner. The big network of Lawrence Bishnoi gang has once again been exposed in Rajasthan. Police have arrested two shooters of the gang in Bikaner who had demanded a ransom of Rs 10 crore from a big businessman of Jaipur.
The arrested accused include Netrapal Singh and Maan Prajapati alias Mangalchand alias Maan Boxer. Both the accused were working for Lawrence's brother Anmol Bishnoi and were in contact with the gang's notorious member Hari Boxer.
Maan Prajapati has previously worked in the Central Reserve Police Force (CRPF) for five years. Both the miscreants were demanding a ransom of Rs 10 crore from the Jaipur businessman at the behest of Anmol Bishnoi. About 10 days ago, the businessman had received a threat, as soon as the information was received, the Jaipur Cyber Police Station started investigation.
Both were nabbed after about 10 days of surveillance and technical investigation under the supervision of DCP Crime Kundan Kawaria. Police have also seized two mobile phones from the accused, which were used to contact Hari Boxer sitting abroad.
Investigation revealed that Lawrence Bishnoi's brother Anmol is running the gang from Canada, Berlin (France) and Germany. These people collect information of traders and jewelers from social media platforms like Facebook Messenger, Instagram, Telegram and WhatsApp. After this, they threaten them and demand a huge ransom. A part of the ransom amount is sent to the henchmen present in India.
At present, the police is interrogating the accused intensively and is trying to trace other people associated with the gang.
mycitydilse