फिर सुसाइड: पंखा नहीं मिला तो रोशन दान से लटका JEE का छात्र

फिर सुसाइड: पंखा नहीं मिला तो रोशन दान से लटका JEE का छात्र

फिर सुसाइड: पंखा नहीं मिला तो रोशन दान से लटका JEE का छात्र

कोचिंग सिटी कोटा में सुसाइड थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार, पुलिस, प्रशासन, कोचिंग वाले, पीजी वाले, परिजन, दोस्त....... सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन बच्चों के जान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल एक ही साल में करीब 25 बच्चों ने जान दी थी। इस साल यह आंकड़ा 11 तक पहुंच चुका है। शनिवार रात जेईई की तैयारी करने वाले बिहार के आयुष ने जान दे दी। कमरे में पंखे से लटक नहीं सका तो रोशनदान से झूल गया और प्राण त्याग दिए। उसके पास से सुसाइड नोट या अन्य जानकारी तलाशी जा रही है।

बिहार से पिता ने पढ़ने भेजा था कोटा
आयुष सिर्फ 17 साल का था और बिहार के मोतीहारी से पढ़ने के लिए आया था। वह महावीर नगर थाना इलाके में सम्राट चौक क्षेत्र में एक पीजी में रह रहा था। कल रात करीब दस बजे के आसपास उसने कमरा नहीं खोला तो पीजी संचालक को सूचना दी गई। उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। कमरा खोलकर जब लोग अंदर गए तो वह रोशन दान से लटका हुआ मिला।

पिता बोले-वो पढ़ने में होशियार था, फिर क्यों मौत के गले लगाया
कल रात ही इसकी जानकारी पुलिस ने उसके पिता को दे दी है। पिता आज कोटा पहुंच रहे हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में होशियार था, उसने जान क्यों दे दी, यह समझ के परे हैं। फिलहाल उसका रूम सीज कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस फिर से जांच पड़ताल करेगी।

Suicide again: JEE student hanged himself from the ventilator when he could not find a fan

Suicides are not stopping in coaching city Kota. Government, police, administration, coaching people, PG people, family, friends....... all are trying together but the series of children committing suicide is not stopping. Last year, about 25 children committed suicide in a single year. This year this figure has reached 11. Ayush from Bihar, who was preparing for JEE, committed suicide on Saturday night. When he could not hang from the fan in the room, he swung from the ventilator and died. Suicide note or other information is being searched from him.

Father had sent him to Kota from Bihar to study

Ayush was only 17 years old and had come to study from Motihari, Bihar. He was staying in a PG in Samrat Chowk area in Mahavir Nagar police station area. Last night, around 10 o'clock, when he did not open the room, the PG operator was informed. He immediately informed the police. When people opened the room and went inside, he was found hanging from the ventilator.

Father said- He was good in studies, then why did he commit suicide
Police informed his father about this last night. Father is reaching Kota today. Father told police that he was good in studies, why did he commit suicide is beyond understanding. At present his room has been sealed. After the arrival of family members, police will investigate again.