27 लाख का कर्जा, पांच सौ रूपए पेंशन, वक्त के पहले पिता ने छोड़ी दुनिया, लेकिन ऑटो चालक की बेटी ने निभाया अपना वादा

27 लाख का कर्जा, पांच सौ रूपए पेंशन, वक्त के पहले पिता ने छोड़ी दुनिया, लेकिन ऑटो चालक की बेटी ने निभाया अपना वादा

27 लाख का कर्जा, पांच सौ रूपए पेंशन, वक्त के पहले पिता ने छोड़ी दुनिया, लेकिन ऑटो चालक की बेटी ने निभाया अपना वादा

राजस्थान  की प्रेरणा की कहानी वास्तव में प्रेरणा देने वाली है। पिता की मौत के बाद भी उनसे किए गए वादे को निभाने के लिए बेटी ने जी जान झोंक दी और जब तक डॉक्टर नहीं बन गई, तक तक मेहनत जारी रखी। ईमानदारी से की गई मेहनत का परिणाम अब परिवार को सुकून दे रहा है। ऑटो चलाने वाले पिता  तो इस दुनिया में नहीं है लेकिन बेटी के कारनामे ने उन्हें अमर कर दिया है। दरअसल इन दिनों पूरे देश में नीट परीक्षा का मामला तूल पकड़े हुए है। परीक्षा को रद्द करवाने की मांग की जा रही है। लेकिन इसी बीच राजस्थान का कोटा  शहर आज फादर्स डे  पर काफी सुर्खियों में है। यहां की रहने वाली प्रेरणा और उनकी मां माया कंवर की कहानी को हर कोई याद कर रहा है

प्रेरणा सिंह मूल रूप से कोटा शहर की रहने वाली है। जिसके पिता की मौत हो गई। पिता की मौत होने के दौरान परिवार पर 27 लाख रुपए का कर्ज हो चुका था। मां माया कंवर को हर महीने केवल 500 रुपए की पेंशन मिलती थी। यह पैसे भी घर खर्चे में चले जाते। ऐसे में लोन के पैसे कैसे चुकाए। लोन के पैसे नहीं चुके तो घर भी नीलाम हो गया। इसके बाद परिवार के सामने एक बार तो संकट खड़ा हो गया लेकिन प्रेरणा ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी। और लगातार अपनी मेहनत में लगी रही। घर में रहकर ही उसने रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। जिसका नतीजा निकला कि पहले प्रयास में ही वह अच्छे नंबरों से पास हुई।

मां की वजह से हासिल किया मुकाम
प्रेरणा बताती है कि अगर उनकी मां साथ नहीं देती तो वह जीवन में कुछ नहीं कर पाती। परिवार में ऐसी हालत होने के बाद भी मां ने हमेशा साथ दिया और उसी के चलते आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। इन्होंने साल 2022 में नीट का एग्जाम पास किया। जिसमें इन्हें 720 में से 686 अंक मिले थे। इन्होंने 1033 वीं रैंक ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की थी। भले ही इनका रिजल्ट 2 साल पहले का हो लेकिन उनके संघर्ष की कहानी आज भी लोगों को याद है।

Debt of 27 lakhs, pension of five hundred rupees, father left the world before time, but the daughter of an auto driver kept her promise

The story of Prerna from Rajasthan is really inspiring. Even after the death of her father, the daughter put her heart and soul into fulfilling the promise made to him and continued to work hard until she became a doctor. The result of honest hard work is now giving relief to the family. The father who drove the auto is no longer in this world, but the daughter's feat has made him immortal. Actually, these days the matter of NEET exam is gaining momentum in the whole country. There is a demand to cancel the exam. But meanwhile, Kota city of Rajasthan is in the headlines today on Father's Day. Everyone is remembering the story of Prerna and her mother Maya Kanwar, who live here.

Prerna Singh is originally from Kota city. Whose father died. At the time of father's death, the family had a debt of 27 lakh rupees. Mother Maya Kanwar used to get a pension of only 500 rupees every month. This money would also go towards household expenses. In such a situation, how to repay the loan amount? If the loan amount was not repaid, the house was also auctioned. After this, the family faced a crisis once but Prerna did not give up at all. And she continued to work hard. She studied for 10 to 12 hours daily while staying at home. The result of which was that she passed with good marks in the first attempt itself.

Achieved position because of mother
Prerna tells that if her mother had not supported her, she would not have been able to do anything in life. Despite such a condition in the family, mother always supported her and due to that I have reached this position today. She passed the NEET exam in the year 2022. In which she got 686 marks out of 720. She had secured 1033rd rank at the all India level. Even though her result is from 2 years ago, people still remember the story of her struggle.