भाजपा के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं पर FIR, हेड कांस्टेबल से मारपीट का भी आरोप

भाजपा के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं पर FIR, हेड कांस्टेबल से मारपीट का भी आरोप

भाजपा के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं पर FIR, हेड कांस्टेबल से मारपीट का भी आरोप

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के आयोजन में कथित गड़बड़ी को लेकर राजस्थान के कोटा  शहर में सोमवार को उग्र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. पहली एफआईआर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अशोक चांदना, चेतन पटेल व सीएल प्रेमी का नाम शामिल है. जबकि दूसरी एफआईआर में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, नईमुद्दीन गुड्डू, मोईजुद्दीन गुड्डू, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित अन्य के नाम शामिल हैं.

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में विभिन्न मुद्दे उठाए गए थे, जिसमें से एक मुद्दा नीट परीक्षा को रद्द करने का भी था. इस दौरान कलेक्ट्रेट चौराहे पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को हटाकर कलेक्ट्रेट में प्रवेश होने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी देर बहस और धक्का मुक्की हुई थी. बाद में पुलिस वाटर कैनन से भीड़ को तितर बितर किया था. इसके बावजूद भी कांग्रेस नेता बैरिकेडिंग के सामने जम रहे थे.

किसकी शिकायत पर हुई FIR?
मामले में कोटा सिटी एसपी डॉक्टर अमृता दुहन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई थी. इस उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस से टकराव की स्थिति बन गई थी. इसलिए पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. मामले में पुलिस ने धक्का-मुक्की, गाली गलौज, राज कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने मारपीट भी की.

डोटासरा-जूली को बनाया आरोपी
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया, 'नयापुरा थाना पुलिस ने दर्ज मुकदमे में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री व विधायक हिंडोली अशोक चांदना, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी और कोटा देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को आरोपी बनाया है. नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा की शिकायत पर यह FIR दर्ज हुई है. उन्होंने बताया है कि कांग्रेस की रैली में 2000 लोग थे, जिन्हें हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने उकसाया. इसके बाद यह लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए, जहां पर पुलिस ने इनसे समझाइश का प्रयास किया, लेकिन यह नहीं माने. इस मामले में पुलिस से धक्का मुक्की, गाली गलौज और राज कार्य में बाधा का आरोप हैं.  इस मामले में अधिकांश आरोपी विधायक हैं. ऐसे में इनकी जांच पड़ताल सीआईडी सीबी करेगी.

दूसरी एफआईआर में 16 नाम
पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय राजेश सोनी के अनुसार, दूसरे मामले में हेड कांस्टेबल शेर सिंह रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस मामले में 16 नाम और शेष अन्य आरोपी हैं. हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने शिकायत दी थी कि वह अंबेडकर मूर्ति के नजदीक कलेक्ट्रेट चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदर्शन करते हुए आए और उसके साथ छीना झपटी व मारपीट की और उसको मुक्के मारे हैं जिसके चलते उसे काफी दर्द हो रहा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है व शेर सिंह का मेडिकल करवाया जाएगा. यह जांच नयापुरा थाना पुलिस ही करेगी. इसमें प्रहलाद गुंजल, भानु प्रताप सिंह, रविंद्र त्यागी, नईमुद्दीन गुड्डू, मोइजुद्दीन गुड्डू, मंजूर तंवर, असरार अहमद, विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा, विशाल मेवाड़ा, पवन मीणा, शिव प्रकाश नागर, धनराज, जगरूप सिंह रंधावा, नरेश मीणा, बबलू कसाना और आबिद कागजी सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है.

कोटा आईजी को दी थी धमकी
कोटा में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सर्किट हाउस के बाहर आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा रेंज के आईजी के बारे में धमकी भरे अंदाज में कहा था कि आईजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादती करना बंद कर दे नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता जीना हराम कर देगा. कोई बचाने नहीं आएगी. अपनी नौकरी को गरिमा में रहकर करें. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा भी कांग्रेस के नेताओं ने कोटा रेंज के आईजी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन परेशान करने के आरोप लगाए थे.

FIR against Congress leaders who staged violent protests against BJP, also accused of assaulting head constable

Two FIRs have been registered against Congress leaders who staged violent protests in Kota city of Rajasthan on Monday over alleged irregularities in the conduct of National Eligibility cum Entrance Test (NEET UG). The first FIR includes the names of Congress state president Govind Singh Dotasara, Leader of Opposition Tikaram Julie, MLA Ashok Chandna, Chetan Patel and CL Premi. While the second FIR includes the names of Congress leaders Prahlad Gunjal, Naeemuddin Guddu, Moizuddin Guddu, District President Bhanu Pratap Singh and others.

On the call of the state Congress, workers of Kota-Bundi Lok Sabha constituency demonstrated at the Circuit House and Collectorate on Monday. Various issues were raised in the demonstration, one of which was to cancel the NEET exam. During this, Congress leaders and workers tried to enter the Collectorate by removing the barricades put up by the police at the Collectorate intersection. In this matter, there was a long debate and scuffle between the police and the Congressmen. Later, the police dispersed the crowd with water cannon. Despite this, the Congress leaders were still gathering in front of the barricades.

On whose complaint was the FIR lodged?

In the case, Kota City SP Dr. Amrita Duhan says that the entire incident was videographed. During this violent protest, a situation of confrontation with the police had arisen. Therefore, on the complaint of the police officer and police personnel, cases have been registered against the Congress leaders. In the case, the police have accused of pushing, abusing, obstructing government work. During this, the Congress workers and leaders also beat up the police personnel.

Dotasara-Julie made accused

Kota City SP Dr. Amrita Duhan said, 'In the case registered by the Nayapura police station, PCC President Govind Singh Dotasara, Leader of Opposition in Rajasthan Assembly Tikaram Julie, former minister and MLA Hindoli Ashok Chandna, Pipalda MLA Chetan Patel Kolana, Keshoraipatan MLA CL Premi and Kota Rural District President Bhanu Pratap Singh have been made accused. This FIR has been registered on the complaint of Nayapura police station officer Laxmi Chand Verma. He has told that there were 2000 people in the Congress rally, who were instigated by Hindoli MLA Ashok Chandna. After this, these people reached the Collectorate, where the police tried to convince them, but they did not listen. In this case, there are allegations of pushing the police, abusing and obstructing government work. Most of the accused in this case are MLAs. In such a situation, CID CB will investigate them.

16 names in the second FIR

According to Deputy Superintendent of Police II Rajesh Soni, Head Constable Sher Singh has filed a report in the second case. There are 16 names in this case and the rest are other accused. Head Constable Sher Singh had complained that he was on duty at the Collectorate intersection near the Ambedkar statue. During this time, Congress leaders came protesting and snatched and beat him and punched him, due to which he is in a lot of pain. A case has been registered in this matter and Sher Singh will be medically examined. This investigation will be done by the Nayapura police station. In this, Prahlad Gunjal, Bhanu Pratap Singh, Ravindra Tyagi, Naeemuddin Guddu, Moizuddin Guddu, Manzoor Tanwar, Asrar Ahmed, Vijay Pratap Singh Panahera, Vishal Mewada, Pawan Meena, Shiv Prakash Nagar, Dhanraj, Jagroop Singh Randhawa, Naresh Meena, Bablu Kasana and Abid Kagzi along with other Congress leaders and workers have been made accused.

Threatened Kota IG

During the protest in Kota, in a meeting held outside the Circuit House, state president Govind Singh Dotasara had said in a threatening tone about the IG of Kota Range that the IG should stop being cruel to Congress workers, otherwise Congress workers will make their lives hell. No one will come to save them. Do your job with dignity. Apart from state president Govind Singh Dotasara, Congress leaders had also accused the IG of Kota Range of forcibly harassing Congress workers.