राजस्थान में फरार अपराधियों की नहीं खैर, 25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में फरार अपराधियों की नहीं खैर, 25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में फरार अपराधियों की नहीं खैर, 25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने अपहरण-डकैती के मामले में थाना कैथून, जिला कोटा ग्रामीण में 12 साल से वांछित आरोपी मुरारीलाल शर्मा को, गोवर्धन जिला मथुरा को बरसाना इलाके से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी पर एसपी कोटा ग्रामीण द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।


अपराधियों को पकड़ने लगाई टीम
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, वांछित, इनामी एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पुलिस मुख्यालय से टीम भेजी गई है।

 

राधा रानी मंदिर के बाहर घेरा
एडीजी दिनेश एम एन ने बताया टीम को सूचना मिली कि कोटा ग्रामीण के थाना कैथून में 12 साल से वांछित आरोपी मुरारी लाल बरसाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है। जो रविवार को राधा रानी मंदिर आएगा। इस सूचना पर टीम ने बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर के बाहर घेराबंदी कर आरोपी मुरारी लाल शर्मा को अरेस्ट कर लिया। जिसे थाना कामां लाकर साइबर सेल प्रभारी एएसआई भूपेंद्र सिंह की टीम को सुपर्द कर दिया गया।

यह है मामला
IPS एमएन ने बताया कि 18 अक्टूबर 2012 को खुशालीपुरा थाना कनवास निवासी किसान बाबूलाल गुर्जर अपने गांव से भामाशाह मंडी कोटा में धनिया बेचने आया था। वापसी में एक ड्रम में डीजल भरवाकर अपने ट्रैक्टर से लौट रहा था। पीछे से आई एक जाइलो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने उसे रुकवाया और एक्सीडेंट करके आना कह जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर अगवा कर लिया। उनमें से दो लड़के किसान का ट्रैक्टर लेकर कोटा की ओर चले गए। बाकी बदमाशों ने रास्ते में किसान से मारपीट कर उसका मोबाइल और पास में रखे 10500 छीन लिए और रावतभाटा के पास जावरा गांव के एक स्कूल के खंभे से बांधकर फरार हो गए।

छह आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले में कैथून पुलिस द्वारा घटना के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। लूट के ट्रैक्टर का खरीददार मुरारी लाल शर्मा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। लंबे समय बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगने पर माह अप्रैल 2024 को एसपी कोटा ग्रामीण द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। यह गिरोह कई बार इस प्रकार की वारदातें कर चुका है।

There is no respite for absconding criminals in Rajasthan, accused with a reward of 25 thousand arrested

The team of Anti Gangster Task Force Police Headquarters of Rajasthan has succeeded in arresting Murari Lal Sharma, an accused wanted for 12 years in police station Kaithoon, district Kota rural, from Barsana area in the case of kidnapping and robbery. SP Kota Rural has announced a reward of 25 thousand rupees on the arrested accused.

Team deployed to catch criminals
Additional Director General of Police Anti Gangster Task Force and Crime Dinesh MN said that a team has been sent from the Police Headquarters to different cities of the state under the direction of DIG Yogesh Yadav to collect intelligence about gangsters, wanted, rewarded and miscreants involved in criminal activities.

Siege outside Radha Rani temple
ADG Dinesh MN said that the team received information that Murari Lal, an accused wanted for 12 years in police station Kaithoon of Kota rural, is absconding in Barsana area. He will come to Radha Rani temple on Sunday. On this information, the team surrounded the Radha Rani temple in Barsana and arrested the accused Murari Lal Sharma. He was brought to Kaman police station and handed over to the team of Cyber ​​Cell in-charge ASI Bhupendra Singh.

This is the case

IPS MN told that on 18 October 2012, farmer Babulal Gurjar, resident of Khushalipura police station Kanwas, came from his village to sell coriander in Bhamashah Mandi Kota. On his return, he was returning with his tractor after filling diesel in a drum. The people sitting in a Xylo car coming from behind stopped him and forcibly made him sit in their car and kidnapped him, saying that he will come after an accident. Two of the boys took the farmer's tractor and went towards Kota. The rest of the miscreants beat up the farmer on the way and snatched his mobile and Rs 10,500 kept with him and escaped by tying him to a pillar of a school in Javra village near Rawatbhata.

Six accused arrested and sent to jail

In this case, Kaithun police has arrested six accused of the incident and sent them to jail. Murari Lal Sharma, the buyer of the looted tractor, was absconding since the incident. The local police raided several possible locations in search of him. When the police could not catch him even after a long time, a reward of 25 thousand was announced on him by SP Kota Rural in April 2024. This gang has committed such crimes many times.