कोटा की जिस लड़की के लिए सिंधिया ने CM भजनलाल से की बात, उसके सच ने पुलिस-मंत्रियों के उड़ा दिए होश

 0
कोटा की जिस लड़की के लिए सिंधिया ने CM भजनलाल से की बात, उसके सच ने पुलिस-मंत्रियों के उड़ा दिए होश
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कोटा की जिस लड़की के लिए सिंधिया ने CM भजनलाल से की बात, उसके सच ने पुलिस-मंत्रियों के उड़ा दिए होश

राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस 20 साल की लड़की के लिए राजस्थान की कोटा पुलिस पिछले 2 दिन से एक टांग पर खड़ी है और उसे पूरे राजस्थान में तलाश कर रही है । इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने इस मामले में राजस्थान के सीएम भजलनाल शर्मा से उसे जल्द खोजने के लिए बात की। लेकिन वह लड़की एकदम फिल्मी निकली। कोटा पुलिस की नजर में लड़की आ चुकी है और उसे लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करने की तैयारी की जा रही है।


कोटा गई लड़की ने खुद पिता से मांगी थी 30 लाख की फिरौती
दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में रहने वाले रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्य धाकड़ पिछले सितंबर से राजस्थान के कोटा जिले में नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए आई थी। लेकिन 2 दिन पहले लड़की के पिता रघुवीर धाकड़ को एक किडनैपर ने फोन किया और बेटी की हाथ, पैर एवं मुंह बंधी हुई फोटो भेजी। लिखा 30 लाख रुपए फिरौती दे दो नहीं तो बेटी को मार देंगे । पिता रघुवीर धाकड़ दंग रह गए।‌ वे परसों रात को मध्य प्रदेश से कोटा पहुंचे और कोटा के विज्ञान नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

कोटा के एसपी को लड़की पर हो गया शक
लड़की की अपहरण की सूचना जब एसपी अमृता दुहान को मिली तो वह भी चिंतित हो गई । उन्होंने बेटी की तलाश शुरू कर दी । कल रात को ₹20000 का इनाम भी रख छोड़ा। लेकिन जब पता चला लड़की कोटा में जहां रह रही थी और जहां कोचिंग कर रही थी उसके बारे में उसने झूठी जानकारी दी । तो एसपी को शक हो गया। उन्होंने दूसरे तरीके से सर्च शुरू की तो पता चला लड़की जयपुर में देखी गई है । जयपुर में रेलवे स्टेशन पर दो लड़कों के साथ उसे देखा गया । उनमें से एक को हिरासत में भी ले लिया गया और जब उससे पूछताछ हुई तो सारा खेल खुलकर सामने आ गया।

विदेश जाने की चाहत में पिता से मांगे पैसे
पता चला की काव्य धाकड़ ने अपने पिता से 30 लाख रूपए हड़पने के लिए अपने ही कुछ साथियों के साथ यह पूरी साजिश रची थी।‌ बताया जा रहा है वह विदेश जाना चाहती थी, पढ़ाई करने के लिए और वहीं पर सेटल होना चाहती थी। इस कारण उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर खुद के ही अपहरण की साजिश रची। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के मामले में कोटा एसपी अमृता दुहान ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है ।‌उनका कहना है कि सब कुछ अंडर कंट्रोल है और केस को जल्द ही खोल दिया जाएगा।

The truth about the girl from Kota for whom Scindia talked to CM Bhajan Lal shocked the police ministers.

Big news is coming out from Kota, Rajasthan. The 20 year old girl for whom the Kota Police of Rajasthan has been standing on one leg for the last 2 days and is searching for her in the entire Rajasthan. Not only this, even Union Minister Jyotiraditya Scindia talked to Rajasthan CM Bhajalnal Sharma in this matter to find him soon. But that girl turned out to be completely filmy. The girl has come under the notice of Kota Police and preparations are being made to make a big revelation about her soon.


The girl who went to Kota had herself demanded ransom of Rs 30 lakh from her father.
In fact, Kavya Dhakad, daughter of Raghuveer Dhakad, who lives in Shivpuri area of Madhya Pradesh, had come to Kota district of Rajasthan since last September to prepare for the NEET exam. But 2 days ago, a kidnapper called the girl's father Raghuveer Dhakad and sent a photo of his daughter with her hands, feet and mouth tied. It was written, give ransom of Rs 30 lakh or else we will kill the daughter. Father Raghuveer Dhakad was stunned. He reached Kota from Madhya Pradesh the night before yesterday and filed a case at Vigyan Nagar police station in Kota.

Kota SP became suspicious of the girl
When SP Amrita Duhan got the information about the girl's kidnapping, she also became worried. He started searching for his daughter. A reward of ₹ 20,000 was also kept last night. But when it was found out that the girl gave false information about where she was living in Kota and where she was doing coaching. So the SP became suspicious. When they started searching in another way, they found out that the girl had been seen in Jaipur. She was seen with two boys at the railway station in Jaipur. One of them was also taken into custody and when he was interrogated, the whole story came out in the open.

Wanted to go abroad and asked for money from father
It was revealed that Kavya Dhakad had hatched this entire conspiracy with some of her own associates to grab Rs 30 lakh from her father. It is being told that she wanted to go abroad to study and settle there. For this reason, he along with some of his friends conspired to kidnap himself. However, Kota SP Amrita Duhan is not giving much information regarding this entire incident. She says that everything is under control and the case will be opened soon.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT