अपहरण की कहानी बनाकर गायब हुई छात्रा मिला,सहेली के रूम पर रह रही थी, पुलिस इंदौर रवाना

अपहरण की कहानी बनाकर गायब हुई छात्रा मिला,सहेली के रूम पर रह रही थी, पुलिस इंदौर रवाना

अपहरण की कहानी बनाकर गायब हुई छात्रा मिला,सहेली के रूम पर रह रही थी, पुलिस इंदौर रवाना

कोटा से अपहरण की कहानी बनाकर गायब हुई शिवपुरी की छात्रा काव्या को इंदौर पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। छात्रा इंदौर में ही अपनी सहेली के पास रह रही थी। इंदौर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस इंदौर रवाना हो गई है। छात्रा और उसके दोस्त हर्षित को देवगुराड़िया के पास रहने वाली उसकी सहेली के कमरे से दस्तयाब किया गया है।

गौरतलब है कि छात्रा काव्या के अपहरण की रिपोर्ट कोटा के विज्ञाननगर थाने में दर्ज करवाई गई थी। उसके पिता की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई थी। काव्या के पिता को 18 मार्च को मैसेज पर काव्या के हाथ पैर बंधे होने के फोटो मिले थे और तीस लाख की फिरौती मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद सामने आया कि छात्रा कोटा में पढ़ाई नहीं कर रही थी और न ही कोटा में रह रही थी।

 उसके अपहरण की वारदात भी झूठी निकली। काव्या ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर यह कहानी रची थी। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा था। इंदौर पुलिस भी उसकी तलाश में थी। शुरूआती जानकारी के अनुसार उसके दोस्त हर्षित ने छात्रा के परिवार तक उसकी लोकेशन के साथ यह जानकारी पहुंचाई कि छात्रा सुसाइड की धमकी दे रही है।

जिसके बाद पुलिस को लोकेशन मिली और पुलिस ने उसे दस्तयाब किया। कोटा शहर एसपी अमृता दुहन ने बताया कि छात्रा को इंदौर पुलिस ने दस्तयाब किया है। शुरूआती जानकारी ही मिली है। एक टीम यहां से इंदौर के लिए रवाना कर दी गई है।

Missing student after making up story of kidnapping found, was staying in friend's room, police leaves for Indore

Indore Police has arrested Shivpuri student Kavya, who went missing after making up a story of kidnapping from Kota. The student was staying with her friend in Indore. After getting information from Indore Police, Kota Police has left for Indore. The student and her friend Harshit were rescued from the room of her friend living near Devguradiya.

It is noteworthy that the report of kidnapping of student Kavya was lodged in Vigyan Nagar police station of Kota. This report was given by his father. Kavya's father had received a message on March 18 with photos of Kavya's hands and legs tied and a ransom of Rs 30 lakh was demanded. Police started investigation in the matter. After investigation, it was revealed that the student was neither studying in Kota nor living in Kota.

The incident of his kidnapping also turned out to be false. Kavya herself had created this story along with her friend. Since then the police was searching for him but no trace of him was found. Indore police was also looking for him. According to initial information, her friend Harshit informed the student's family along with her location that the student was threatening suicide.

After which the police found the location and searched it. Kota City SP Amrita Duhan said that the student has been arrested by Indore Police. Only preliminary information has been received. A team has been sent from here to Indore.