सिन्धी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ में झूलेलाल चालिसा महोत्सव, हर शुक्रवार बच्चों का डांस कार्यक्रम
श्रीडूंगरगढ़ की सिन्धी कॉलोनी में 16 जुलाई से 25 अगस्त तक श्री झूलेलाल चालिसा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर शुक्रवार को बच्चों का डांस और भजन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने।

सिन्धी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ में झूलेलाल चालिसा महोत्सव, हर शुक्रवार बच्चों का डांस कार्यक्रम
श्रीडूंगरगढ़। सिन्धी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में 16 जुलाई से चल रहा चालिसा महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। यह महोत्सव 25 अगस्त तक चलेगा। शुक्रवार को महोत्सव के 17वें दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
युवा मीडिया प्रभारी रवि रिजवानी ने बताया कि हर शुक्रवार को होने वाले बच्चों के डांस कार्यक्रम का समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इस शुक्रवार पहला डांस चारू खट्टनाणी ने माताजी की झांकी के साथ प्रस्तुत किया। वहीं पिंकी थावानी द्वारा बच्चों के साथ नाटक का मंचन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में भूमि गुरनाणी ने झूलेलाल भजन गाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में RJS न्यायाधीश पुनम जोगी व ममता जोगी का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी और मंत्री अशोक वासवानी ने उन्हें सम्मानित किया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मां तू कितनी अच्छी है” भजन पर डांस विशेष आकर्षण रहा। इस प्रस्तुति को मिनाक्षी मोरवानी को “मां” के रूप में समर्पित किया गया, जिन्होंने बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम के अंत में भजन, माला, चालिसा, आरती व प्रसाद वितरण हुआ।
सिन्धी पंचायत ने सभी का आभार प्रकट किया और महोत्सव को समाज में एक प्रेरणास्पद आयोजन बताया।