लाठीचार्ज-पथराव मामले में राहत:- बीकानेर कोर्ट ने कांग्रेस नेता कूकना सहित 11 को दी जमानत, कहा संघर्ष जारी रहेगा

 0
लाठीचार्ज-पथराव मामले में राहत:- बीकानेर कोर्ट ने कांग्रेस नेता कूकना सहित 11 को दी जमानत, कहा संघर्ष जारी रहेगा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

लाठीचार्ज-पथराव मामले में राहत:- बीकानेर कोर्ट ने कांग्रेस नेता कूकना सहित 11 को दी जमानत, कहा संघर्ष जारी रहेगा

बीकानेर। आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल धरना प्रदर्शन के बाद हुए लाठीचार्ज और पथराव प्रकरण में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेताओं को बड़ी राहत मिली है।
कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव रामनिवास कूकना सहित 11 लोगों को बीकानेर की अदालत ने जमानत दे दी है।

इसी प्रकरण में शामिल DJ अतुल सक्सेना को भी कोर्ट से जमानत मिल गई।
आरोपियों की पैरवी एडवोकेट रामरतन गोदारा ने की।

यह मामला बीते दिनों आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल के बाहर हुए धरना प्रदर्शन से जुड़ा है, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प व पथराव हुआ था।

जमानत मिलने के बाद पीसीसी सचिव रामनिवास कूकना ने कहा —

“हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है, लेकिन हमारा संघर्ष हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ जारी रहेगा। यह जनहित का मामला है और हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।”

बीकानेर में यह मामला लगातार राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं में बना हुआ है।