बीकानेर में अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी कथा का पोस्टर विमोचन
बीकानेर में अग्रवाल चेतना समिति द्वारा अग्रोहा में होने वाली कुलदेवी महालक्ष्मी कथा का भव्य पोस्टर विमोचन किया गया। कथा महंत डॉ. करणी प्रताप जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगी।

बीकानेर में अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी कथा का पोस्टर विमोचन
बीकानेर। अग्रवाल समाज के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर उस समय बना, जब अग्रवाल चेतना समिति, बीकानेर द्वारा अग्रोहा (हिसार) में आयोजित होने वाली कुलदेवी महालक्ष्मी कथा के भव्य पोस्टर का विमोचन किया गया। यह धार्मिक आयोजन समाज की आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करने के साथ-साथ अग्रवाल वंश को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास करेगा।
यह दिव्य कथा महंत डॉ. करणी प्रताप जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगी, जो महाराज अग्रसेन जी और देवी महालक्ष्मी के ऐतिहासिक संवाद को जनमानस तक पहुँचाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, महालक्ष्मी जी ने अग्रसेन वंश को आशीर्वाद दिया था कि वे कभी इस वंश का त्याग नहीं करेंगी।
पोस्टर विमोचन अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष सुशील बंसल, तथा अन्य गणमान्य सदस्य – मनीष चौधरी, विनय मित्तल, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रवीण गोयल, श्याम गुप्ता, निशा अग्रवाल और आराधना चौधरी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष प्रमोद देवड़ा ने बताया, “हमारा प्रयास है कि महालक्ष्मी जी की कृपा और धार्मिक संस्कार हर घर तक पहुँचें और समाज में एकता, शक्ति और आस्था का संचार हो।”
यह आयोजन निश्चित ही समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को पुनः जाग्रत करने वाला सिद्ध होगा।