आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का 10 साल का सफर: शिक्षा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी का संगम

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे किए। शिक्षा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में इस यूनिवर्सिटी ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं।

 0
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का 10 साल का सफर: शिक्षा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी का संगम
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का 10 साल का सफर: शिक्षा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी का संगम


बीकानेर। 2 अगस्त 2025 को आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर ने अपने स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन श्री के.के. बजाज और प्रेसिडेंट प्रो. राकेश भार्गव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पत्रकारों का तिलक कर स्वागत किया गया।

86 एकड़ में फैला यह हरित परिसर स्वर्गीय श्री जगन्नाथ बजाज की प्रेरणा से स्थापित हुआ और आज यह पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। आरएनबी यूनिवर्सिटी ने मात्र दस वर्षों में NAAC से "A" ग्रेड प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि गुणवत्ता इसका प्रमुख आधार है। इसके विधि और कृषि पाठ्यक्रम BCI और ICAR द्वारा अनुमोदित हैं।

प्रेसिडेंट प्रो. राकेश भार्गव ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने उन्नत भारत अभियान के तहत पाँच गाँवों को गोद लिया है और ‘लीगल एड क्लिनिक’ के जरिए निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक 800 से अधिक शोधपत्र, 31 पेटेंट और 72 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय समझौते यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों में शामिल हैं।

प्लेसमेंट के क्षेत्र में Deloitte, Infosys, TCS जैसी कंपनियों ने छात्रों को रोजगार के अवसर दिए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और कार्बन न्यूट्रल पहल भी विश्वविद्यालय को विशिष्ट बनाती हैं।

यह संस्थान न केवल शिक्षा, बल्कि सामाजिक बदलाव और राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।