बीकानेर में गोल्ड लोन घोटाला: सोने की मात्रा ज्यादा बताकर एसबीआई से उठाया लाखों का लोन

बीकानेर में एसबीआई की दो शाखाओं में गोल्ड लोन घोटाला सामने आया है। सोने की मात्रा ज्यादा बताकर लाखों का लोन उठाया गया। पुलिस ने 20 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बीकानेर में गोल्ड लोन घोटाला: सोने की मात्रा ज्यादा बताकर एसबीआई से उठाया लाखों का लोन
. .

बीकानेर: एसबीआई बैंक से सोने की अधिक मात्रा दिखाकर लाखों रुपए का लोन उठाया, पुलिस ने दर्ज किए मामले

बीकानेर। बीकानेर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एसबीआई बैंक की कांता खतूरिया कॉलोनी शाखा से सोने की अधिक मात्रा दिखाकर लाखों रुपए का लोन उठाया गया। इस मामले में व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में बैंक प्रबंधक धीरज खंडेलवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बैंक प्रबंधक के अनुसार, बैंक में गोल्ड लोन स्कीम के तहत सोने को गिरवी रखकर लोन दिया जाता है। आरोप है कि लोन लेने वालों ने सोने की वास्तविक मात्रा से ज्यादा बताकर लोन प्राप्त किया। जब बैंक द्वारा दुबारा जांच की गई, तब असली सोने की मात्रा का पता चला, जिससे यह मामला उजागर हुआ। इस धोखाधड़ी के आरोप में चेतन, हेमंत कुमार, प्रकाश निर्मल, राधा देवी, रमजान अली, अदाकत अली, सीताराम, सुरजाराम, यशराज, ओमप्रकाश, मनोहर सोनी, और अविनाश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा, गंगाशहर पुलिस थाने में भी सोने की अधिक मात्रा दिखाकर लोन लेने के चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एसबीआई शाखा मैनेजर विधि रुंगटा की ओर से दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि दीपक कुमार, विक्रम सोलंकी, लिछमा, अमित सोनी, मनोहर सोनी, ओमप्रकाश सोनी, और अविनाश सोनी ने आपसी मिलीभगत से यह धोखाधड़ी की और बैंक से लाखों रुपए का लोन उठाया।

इन मामलों की जांच एएसआई कृष्ण राम और एसआई भवानीसिंह को सौंपी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी गंगाशहर थाने में इस तरह के धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज हो चुके हैं।

यह मामला एक बार फिर से दर्शाता है कि बैंक और ग्राहकों के बीच अवैध मिलीभगत के चलते कैसे धोखाधड़ी के जरिए पैसे की हेराफेरी की जाती है।