बीकानेर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन

 0
बीकानेर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन
.
MYCITYDILSE

बीकानेर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन

बीकानेर।
शहर में लगातार बिगड़ती जा रही यातायात व्यवस्था और बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर अव्यवस्थित यातायात, अतिक्रमण और ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण आमजन को हो रही भारी परेशानियों से अवगत कराया गया।

ज्ञापन सौंपे जाने पर संभागीय आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्ञापन में उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई

ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर शहर में यातायात व्यवस्था इस समय पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है। रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण आमजन का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। बाजार क्षेत्रों में लगातार भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोग परेशान हैं।

दुकानदारों द्वारा सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। कई स्थानों पर पैदल चलने वालों तक के लिए रास्ता नहीं बचा है।

इन प्रमुख क्षेत्रों में स्थिति सबसे खराब

ज्ञापन में शहर के अनेक प्रमुख मार्गों और चौराहों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया, जिनमें—

  • कोटगेट

  • केईएम रोड

  • रानी बाजार

  • पुरानी गजनेर रोड

  • जस्सूसर गेट

  • बड़ा बाजार

  • भुट्टों का चौराहा

  • अंबेडकर सर्किल

  • पंडित धर्मकांटा चौराहा

  • पुलिस लाइन क्षेत्र

  • पीबीएम अस्पताल क्षेत्र

  • नत्थूसर गेट

  • परशुराम सर्किल

जैसे इलाकों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित बताई गई।

सिग्नल पॉइंट और ट्रैफिक पुलिस की भारी कमी

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि रानी बाजार चौराहा, कोटगेट और अंबेडकर सर्किल जैसे प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल पॉइंट की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व में लगाए गए सिग्नल अब या तो खराब हैं या पूरी तरह गायब हैं। इसके अलावा अधिकांश मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी नहीं है।

खराब सड़कें और खुदाई बनी बड़ी वजह

शहर की सड़कों की हालत भी बेहद खराब बताई गई। जगह-जगह गड्ढे हैं और सीवरेज व अन्य सिविल कार्यों के चलते सड़कें खोदी गई हैं, जिससे घंटों तक जाम लग जाता है और आवागमन बाधित होता है।

एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की कि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान किया जाए और आमजन को राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह के भीतर यातायात सुधार के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो जन आंदोलन, धरना और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे

ज्ञापन सौंपने वालों में—
नित्यानंद पारीक (प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस),
गौरीशंकर गहलोत (प्रदेश महामंत्री),
नंदलाल गहलोत (शहर अध्यक्ष),
लालचंद गहलोत (प्रदेश महासचिव),
लक्ष्मीनारायण पंवार,
अजय जेदिया (अध्यक्ष, शहर राजीव गांधी विचार मंच),
प्रेम जोशी (महासचिव, शहर कांग्रेस कमेटी),
नरसिंहदास व्यास,
हरीश वाल्मीकि
सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।