रिश्तो को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के तीन मामले आये सामने,चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,कोटगेट थाने में मुकदमे दर्ज

रिश्तो को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के तीन मामले आये सामने,चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,कोटगेट थाने में मुकदमे दर्ज
. .

रिश्तो को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के तीन मामले आये सामने,चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,कोटगेट थाने में मुकदमे दर्ज

बीकानेर में रिश्तो को तार तार और शर्मशार करने वाले दो मामले सामने आए है जिसने खुद के रिश्तेदारों पर ही दुष्कर्म के आरोप लगे है,वही एक मामले में घर के पड़ोसी ने ही किया दुष्कर्म का प्रयास

पहला मामला कोटगेट थाने में हुआ दर्ज
बीकानेर के कोटगेट थाने में पीड़िता 17 साल युवती की और से दी रिपोर्ट में बताया की चांडासर निवासी जो उसका रिश्तेदार है बाइक पर करमीसर की रोही में सुनसान जगह पर ले गया । वहाँ पर डरा धमकाकर दुष्कर्म किया।


उसके बाद उसे घर के पास छोड़ गया। एसएचओ विश्वजीत ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है।मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाये जायेगे। आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश चल रही है।


दूसरा मामला भी कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है।
पीड़िता की माँ की और से कोटगेट थाने में दी रिपोर्ट में बताता की उसकी 13 साल की बेटी 16 मार्च की रात को करीब 3 बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली।

इस दौरान पड़ोस में रहने वाले समीर उर्फ शेरू ने उसकी बेटी को जबरन पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया।लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की । लड़की वहां से किसी तरह बचकर घर पहुची और माँ को सारी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

तीसरा मामला बीकानेर के नोखा का है।
बीकानेर के नोखा में रिश्तो को तार तार और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म के बाद सोशल मीडिया पर तंग करने के आरोप में चाचा पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

परिवादी भतीजी ने नोखा थाने में दर्ज रिपोर्ट 2022 की घटना का उलेख करते हुए बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी उसी दौरान रिश्ते लगने वाले चाचा ने उसको बाइक पर बिठाया और सुनसान खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया कहा कि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। इस लिए इज्जत के डर से भतीजी ने किसी को नहीं बताया।


अब भतीजी की शादी हो जाने के बाद भी चाचा ने पीछा नहीं छोड़ा और सोशल मीडिया पर उसे तंग परेशान कर रहा है। भतीजी ने तंग आकर अपने पिता को साथ लेकर नोखा थाना पहुंचकर अशोक व दिनेश दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है नोखा पुलिस ने धारा 376 व पोसो एट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Three cases of rape that shame relations have come to light, uncle raped niece, case registered in Kotgate police station

Two cases that shatter and shame relations have come to light in Bikaner, in which relatives themselves have been accused of rape, in one case, a neighbor of the house attempted rape

The first case was registered in Kotgate police station

In the report given by the victim 17 year old girl in Kotgate police station of Bikaner, she told that a resident of Chandasar, who is her relative, took her to a deserted place in Karmisar ki Rohi on a bike. There he raped her by threatening her.

After that he left her near the house. SHO Vishwajeet told that a case has been registered on the report of the victim. Her medical examination has been done. Statement will be recorded in front of the magistrate. The accused youth is absconding and is being searched.

The second case has also been registered in Kotgate police station.

In the report given by the mother of the victim to Kotgate police station, it is told that her 13-year-old daughter came out of the house for urination at around 3 o'clock on the night of March 16.

During this time, Sameer alias Sheru, who lives in the neighborhood, forcibly caught her daughter and tried to rape her. When the girl protested, he beat her up. The girl somehow escaped from there and reached home and told her mother about the whole incident. The police have registered a case and arrested the accused youth. He has been produced in the court and sent to judicial custody.

The third case is from Nokha in Bikaner.

A shocking case has come to light in Nokha, Bikaner. Where a case has been registered against the uncle for harassing his own niece on social media after raping her.

The complainant niece, referring to the incident of 2022, told in the report lodged in Nokha police station that she was returning home from school when her uncle made her sit on the bike and took her to a deserted field and raped her and said that it would not be good if she told anyone. Therefore, out of fear of respect, the niece did not tell anyone.

Now even after the niece is married, the uncle has not left her and is harassing her on social media. Fed up, the niece took her father along and reached Nokha police station and registered a case against two people Ashok and Dinesh. Nokha police has registered a case under section 376 and Poso 8 and started investigation.