लापता लड़की: बिना बताए घर से निकली लड़की
लापता लड़की: बिना बताए घर से निकली लड़की
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके के गोपेश्वर बस्ती में रहने वाली एक बालिका २७ मई को दोपहर को अचानक घर से निकल गई जिसका आज तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
गंगाशहर पुलिस के चरण सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती के पीएन पैलेस के पास रहने वाली मंजू बिस्सा पुत्री जगदीश बिस्सा २७ मई को दोपहर करीब १ बजे बिना बताये घर से निकल गई।
परिवान जनों ने अपने रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की लेकिन आज तक बालिका का कोई अता पता नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि बालिका के फोन को सर्विस लाइन पर दे दिया है जल्द ही बालिका तक पहुंच जायेंगे।
Missing: Girl left home without informing anyone
Bikaner. A girl living in Gopeshwar Basti of Gangashahar police station area suddenly left home on 27 May afternoon, about which no information has been received till date.
According to the information received from Charan Singh of Gangashahar police, Manju Bissa, daughter of Jagdish Bissa, living near PN Palace of Gopeshwar Basti, left home without informing anyone on 27 May at around 1 pm.
The family members searched a lot among their relatives and other places but till date no trace of the girl has been found. Police said that the girl's phone has been given on service line and they will reach the girl soon.