राजस्थान में मजदूर बाप की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं में हासिल किए 97 फीसदी मार्क्स, डॉक्टर बनने का सपना, पढ़ें हौसले वाली खबर
राजस्थान में मजदूर बाप की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं में हासिल किए 97 फीसदी मार्क्स, डॉक्टर बनने का सपना, पढ़ें हौसले वाली खबर
कहते हैं अगर इंसान के हौसले बुलंद हो तो वो किसी भी मुश्किल और कठिनाई को बेहद आसानी से पार पा लेता है। ऐसा ही कुछ नजारा हमें राजस्थान के करौली में देखने को मिला, जहां एक एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने मेहनत के दम पर 10वीं की बोर्ड परिक्षा में 97 फीसदी अंक प्राप्त किया।
सोनिया नाम की लड़की ने अपने मां-बाप का नाम रौशन कर दिया। मजदूर परिवार से आने वाली सोनिया ने सेल्फ स्टडी के दम पर 97 फीसदी हासिल किए है और आगे उनका डॉक्टर बनने का सपना है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के करौली की रहने वाली सोनिया ने 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में पूरे 100 नंबर का जादुई आंकड़ा भी छुआ है। उसने मैथ्स और संस्कृति में पूरे के पूरे 100 नंबर हासिल किए हैं।
रोजाना 400 रुपए की दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता की आंखों से खुशी के आंसू गिरने लगे। सोनिया की होशियारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने हर विषय में 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किया है।
अपनी बेटी की सफलता पर मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। ऐसी सफलता को देखकर मजदूर परिवार में खुशी की ऐसी लहर दौड़ी, जिसे महसूस करके हर कोई खुद खुशकिस्मत मान रहा है। वहीं परिणाम जारी होने के बाद परिवार वालों को बधाई देने वालों का भीड़ जमा हो रहा है।
In Rajasthan, daughter of a labourer father created history, scored 97% marks in 10th, dreams of becoming a doctor, read the encouraging news
It is said that if a person has high spirits, he can overcome any difficulty and hardship very easily. We saw a similar scene in Karauli, Rajasthan, where the daughter of a daily wage labourer scored 97% marks in the 10th board examination on the basis of hard work.
A girl named Sonia has made her parents proud. Coming from a labourer family, Sonia has scored 97% on the basis of self study and her dream is to become a doctor in future. According to the report of News 18, Sonia, a resident of Karauli, Rajasthan, has also touched the magical figure of full 100 marks in two subjects in the 10th examination. She has scored full 100 marks in Maths and Culture.
Tears of joy started falling from the eyes of her father who earns a daily wage of Rs 400. Sonia's intelligence can be judged from the fact that she has scored above 90% marks in every subject.
The parents are proud of their daughter's success. Seeing such success, a wave of happiness ran through the labourer's family, and everyone is considering themselves lucky. After the results were announced, a crowd of people gathered to congratulate the family.