जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में एग्जाम; इन बातों का रखें ध्यान

जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में एग्जाम; इन बातों का रखें ध्यान

जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में एग्जाम; इन बातों का रखें ध्यान

कोटा में दो परीक्षा केन्द्र वायबल सोल्युशंस एवं डिजिटल डेस्क पर यह परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर पहले पेपर के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा. स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए कंप्यूटर और परीक्षा डेस्क 8:30 बजे अलॉट किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से करीब 25 मिनट पहले स्टूडेंट्स को अपने कंप्यूटर पर जेईई-एडवांस्ड का रोल नं. एवं जन्मतिथि डालकर लॉगइन कर इंस्ट्रक्शंस पढ़ सकेंगे.  स्टूडेंट्स को पेपर-1 एवं पेपर-2 के मध्य दो घंटे का अंतराल का समय मिलेगा. 


इन नियमों की करनी होगी पालना
स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लेकर ही जाएं. 
स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट पानी पीने की बोतल साथ में लेकर जाएं. 
किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 
रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. 
बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई.  जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है.  सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है. 
कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें
स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
स्टूडेंट को कप्यूटर व परीक्षा डेस्क 8.30 बजे तक आवंटित कर दी जाएगी.
परीक्षा शुरू होने पहले स्टूडेंट रोल नंबर वर जन्मतिथि की मदद से लॉगिन पढ़ सकेंगे.
स्टूडेंट को दोनों पालियों के पेपर के बीच 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा.
अगर आप परीक्षा केंद्र से दूर हैं तो समय पर पहुंचने की तैयारी करें.
स्टूडेंट क्या साथ में ले जाएं क्या न ले जाएं
स्टूडेंट को अतिरिक्त फोटो ले जाने की जरूरत नहीं है.
प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ, स्कूल आईडी, पैन कार्ड आदि जरूर रख लें.
पीने के पानी के लिए पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं.
किसी भी तरह का मोबाइल या अन्य कोई गैजेट न ले जाएं.
रिंग, ताबीज, अंगूठी आदि घर पर उतारकर जाएं.
जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर जाएं.
ये बातें भी ध्यान रखें

परीक्षा के दौरान हड़बड़ाएं व घबराए नहीं मन शांत कर पेपर पढ़ें.
परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छे से आते हैं उन्हें पहले सॉल्व करें.
परीक्षा के दौरान 2.30 घंटे की अवधि मिलने के दौरान रिवीजन जरूर कर लें.
हर प्रश्न का उत्तर स्पष्ट तरीके से लिखें ताकि एग्जामनर को समझ में आ जाएं.

JEE Advanced exam today, exam in 222 cities of the country and 3 abroad; Keep these things in mind

This examination will be held at two examination centers in Kota, Viable Solutions and Digital Desk. Students will have to report at the examination center at 7 am for the first paper. Students will be allotted computers and examination desk for Paper-1 at 8:30 am. About 25 minutes before the start of the examination, students will have to download their JEE-Advanced roll no. on their computers. And by logging in by entering the date of birth, you will be able to read the instructions.   Students will get a gap time of two hours between Paper-1 and Paper-2. 


These rules will have to be followed
Students should carry the original ID proof along with the admit card. 
Students should carry a transparent water drinking bottle with them. 
No electronic device of any kind will be allowed during the examination. 
It is advised not to wear rings, bracelets, earrings, nose pins, amulets etc. 
It was also advised not to wear clothes with big buttons.   They have been asked to come wearing slippers and sandals instead of shoes.   Wearing a simple watch is allowed. 
Pay special attention to certain things
Students have been asked to report to the examination center at 7 am for the first paper.
Computers and examination desks will be allotted to students by 8.30 am.
Before the commencement of the examination, students will be able to read the login with the help of roll number and date of birth.
Students will be given 2.30 hours time between the papers of both the shifts.
If you are away from the examination center then prepare to reach on time.
What should students take with them and what should they not take?
Students do not need to carry additional photographs.
Keep ID proof, school ID, PAN card etc. along with the admit card.
Carry a transparent bottle for drinking water.
Do not carry any kind of mobile or any other gadget.
Take off rings, amulets, rings etc. at home.
Wear slippers or sandals instead of shoes.
Keep these things in mind too

Do not panic or panic during the exam, keep your mind calm and read the paper.
Solve those questions which have good answers in the exam first.
Make sure to do revision during the exam during the time period of 2.30 hours.
Write the answer to every question clearly so that the examiner can understand.
Also read: After plasma, now 'blood theft' in JK Lone Hospital, computer operator caught red handed while selling blood