गायों को हरा चारा तथा खेलियों में टेंकर से पानी डाला, परिंदो क़े लिये पानी क़े पालसिए लगाये
गायों को हरा चारा तथा खेलियों में टेंकर से पानी डाला, परिंदो क़े लिये पानी क़े पालसिए लगाये l
बीकानेर - 25 मई - बीकानेर सेवा योजना क़े मुख्य सरक्षक एवं राजस्थान इंटक क़े सेकरेट्री जनरल पंडित रमेश व्यास की पत्नी श्रीमती कमला देवी व्यास की स्मृति में आज स्वरूपदेसर रोड पर हरी गौशाला एवं आस पास गोचर भूमि में बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों ने गायों क़े लिये हरे चारा एवं गोचर की खाली पड़ी खेलियों में टेंकर से पानी भरवाया साथ हीं गोचर में खेलियों क़े पास पेड़ो में परिंदो क़े लिये मिट्टी क़े पालसिए लगाकर पानी से भरे गये.
योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि सेवा योजना क़े मुख्य सरक्षक रमेश जी व्यास की इच्छानुसार यहां दूसरी बार हरे चारे और पानी की व्यवस्था की गईं है इस कार्यक्रम में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा उपाध्यक्ष सीमा पारीक, सुमन ओझा जोशी, छोटूलाल चुरा, प्रवक्ता पवन राठी, रामलाल पवार, राधा श्री पुरोहित, बद्रीदास जोशी, सुरेन्द्र कल्ला, गजानन्द चुरा, रामेश्वर ओझा (बबलू ) हरिकिशन पवार का विशेष सहयोग रहा l छोटूलाल चुरा ने बताया अगला कार्यक्रम भीषण गर्मी को देखते हुवे बच्छासर रोड इस्तिथ रोइ में बनी खेलियों में टेंकर से पानी डलवाने का है l
Gave green fodder to the cows and poured water from the tanker into the ponds, installed water troughs for the birds.
Bikaner - 25 May - In the memory of Mrs. Kamala Devi Vyas, wife of Pandit Ramesh Vyas, Chief Patron of Bikaner Seva Yojana and Secretary General of Rajasthan INTUC, today the officials of Bikaner Seva Yojana organized a ceremony for the cows in the Hari Gaushala on Swaroopdesar Road and the surrounding pasture land. The empty green fodder and pasture sheds were filled with water from tankers and also the trees near the pasture sheds were filled with water by placing clay pots for birds.
Chairman of the scheme Rajkumar Vyas told that as per the wish of Chief Patron of Seva Yojana Ramesh ji Vyas, arrangements for green fodder and water have been made here for the second time. Apart from the Chairman of Bikaner Seva Yojana Rajkumar Vyas, Vice President Seema Pareek, Suman Ojha Joshi, Chhotulal Chura, spokesperson Pawan Rathi, Ramlal Pawar, Radha Shree Purohit, Badridas Joshi, Surendra Kalla, Gajanand Chura, Rameshwar Ojha (Bablu) Harikishan Pawar had special support. Chhotulal Chura told about the next program. In view of the scorching heat, I cried on Bachhasar Road. In the games made in India, water is poured from the tanker.