वित्तीय सहायता पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे

वित्तीय सहायता पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे

वित्तीय सहायता पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे


वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह शब्द श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सहायता समारोह की मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कहे |

यह खबर भी पढ़ें:-  बीकानेर: श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति ने स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए अभियान का शुभारंभ किया - 

ट्रस्ट की सराहना करते हुए विशिष्ट अतिथि सूरत के व्यापारी रतन चंद कोचर ने कहा कि वास्तव में बीकानेर छोटी काशी ही है यहां हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकल्प से नर सेवा नारायण सेवा से जुड़ा हुआ है । ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है | इस अनूठे प्रकल्प का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है और माताओं के चेहरे की मुस्कान साक्षात इश्वर के मुस्कान के समान है |

यह खबर भी पढ़ें:- संविधान निर्माता की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील - 

 ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पंडित घनश्याम आचार्य के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा 100 धूमावती माताओं को 1500 रुपये की त्रैमासिक सहायता प्रदान की जाती है । इस अवसर पर नरेश मित्तल, भंवरलाल चांडक, संजय गोयल, दाऊलाल खुड़िया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया, अभिमन्यु जाजड़ा, योगेश पंचारिया, घोटूलाल सेन, गोपीकिशन सैन, घेवर आचार्य, पी पी सिंह आदि उपस्थित हुए ।

Faces of mothers lit up after receiving financial assistance


At present, in this fast-paced life, where a person is busy in earning his own family's livelihood, on the other hand, Shree Ji Dhumavati Charitable Trust is providing financial assistance to below poverty line and widowed mothers in this changing environment so that the mothers can meet their personal expenses. It is giving confidence to bear the burden, which is definitely a commendable step. These words were said by District Industries and Commerce Center General Manager Manju Nain Godara, the chief guest of the quarterly financial assistance function organized by Shri Ji Dhumavati Charitable Trust in Dharnidhar Mahadev Temple premises.


Praising the trust, the special guest, Surat businessman Ratan Chand Kochhar said that in reality Bikaner is small Kashi, every person here is associated with some project or the other for Nar Seva Narayan Seva. This service project being carried out by the Trust has definitely been successful in bringing smiles on the faces of these mothers and today it is evident that the Trust is directly working to please God. It is a moment of good fortune for me to witness this unique project and the smile on the faces of the mothers is like the smile of God.


Trust President Dwarka Prasad Pachisia said that under the guidance of Pandit Ghanshyam Acharya, the Trust provides quarterly assistance of Rs 1500 to 100 Dhumavati mothers. On this occasion, Naresh Mittal, Bhanwarlal Chandak, Sanjay Goyal, Daulal Khudia, Sevaram Soni, Radheshyam Panchariya, Abhimanyu Jajra, Yogesh Panchariya, Ghotulal Sen, Gopikishan Sain, Ghevar Acharya, PP Singh etc. were present.