कार में नशा बेच रहे दो युवक गिरफ्तार, 46 किलो डोडा पोस्त बरामद
कार में नशा बेच रहे दो युवक गिरफ्तार, 46 किलो डोडा पोस्त बरामद
बीकानेर। बीकानेर के पूगल और खाजूवाला थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशे का सामान बेचने का धंधा तेजी से बढ़ता जा रहा है।ताजा मामला पूगल का है, जहां पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 46 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। एक युवक कार पर में डोडा पोस्त बेच रहा था और दूसरा बाइक पर उसके लिए एस्कोर्ट कर रहा था।
पुलिस ने पवन सिंह व कुलविंद्र सिंह को भारत माला रोड से गिरफ्तार किया है। कार में डोडा पोस्त मिला है, जबकि दूसरा युवक निगरानी रख रहा था। कार और बाइक दोनों को जब्त किया गया है। गिरफ्तार युवक घड़साना के रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है कि डोडा पोस्त कहां से लाए थे और किन लोगों को बेच रहे थे।
एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कार्रवाई की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले कुछ दिनों में ही खाजूवाला और पूगल में पुलिस ने कई बार दबिश देकर नशे का सामान बरामद किया है।
बीकानेर के खाजूवाला और पूगल के रास्ते ही डोडा पोस्त और अन्य मादक पदार्थ आ रहे हैं। पाकिस्तान से आने वाला तस्करी का नशा भी इसी रास्ते होते हुए बीकानेर और अन्य जिलों में पहुंच रहा है। ऐसे में बीकानेर पुलिस की इस क्षेत्र में विशेष सख्ती चल रही है।
Two youths arrested for selling drugs in a car, 46 kg poppy husk recovered
Bikaner. The business of selling illegal drugs is increasing rapidly in Pugal and Khajuwala police station areas of Bikaner. The latest case is from Pugal, where the police have arrested two youths. 46 kg poppy husk has been recovered from the possession of both. One youth was selling poppy husk in a car and the other was escorting him on a bike.
The police have arrested Pawan Singh and Kulvindra Singh from Bharat Mala Road. Poppy husk was found in the car, while the other youth was keeping watch. Both the car and the bike have been seized. The arrested youth are residents of Ghadsana. Both are being questioned as to where they brought the poppy husk from and to whom they were selling it.
On the orders of SP Tejaswani Gautam, Pugal police station officer Dharmendra Singh has taken action. A case has been registered under the NDPS Act. In the last few days, the police have raided Khajuwala and Pogal several times and recovered drugs.
Doda poppy and other drugs are coming through Khajuwala and Pogal in Bikaner. Smuggled drugs coming from Pakistan are also reaching Bikaner and other districts through this route. In such a situation, Bikaner Police is being very strict in this area.