सड़क हादसा: ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में दो लोग घायल, सगीर बीकानेर रेफर
बीकानेर के घड़साना इलाके में नेशनल हाईवे 911 पर कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंटा, ड्राइवर सगीर की हालत गंभीर, बीकानेर रेफर।

कार की जोरदार टक्कर से दो टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर, चालक सगीर की हालत गंभीर, बीकानेर रेफर
बीकानेर। नेशनल हाईवे 911 पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घड़साना की पुरानी मंडी के पास एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और ट्रैक्टर चालक सगीर (26) गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सगीर अपने ट्रैक्टर से पुरानी मंडी से लिंक रोड की तरफ जा रहा था, तभी रोजड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने घड़साना पुलिस को सूचित कर तत्काल सहायता पहुंचाई।
घायल सगीर को घड़साना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफर किया गया। वहीं कार चालक सुखवीर सिंह (निवासी 32 एमएल मुकलावा) को प्राथमिक उपचार घड़साना अस्पताल में दिया जा रहा है।
घड़साना पुलिस थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे ने हाईवे पर यातायात की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।