30 लाख की रिश्वत लेते पटवारी का दलाल रंगे हाथ पकड़ा, ACB की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान ACB ने पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जयपुर के कालवाड़ रोड पर जमीन नामांतरण मामले में 30 लाख रुपए की रिश्वत का मामला सामने आया।

30 लाख की रिश्वत लेते पटवारी का दलाल रंगे हाथ पकड़ा, ACB की बड़ी कार्रवाई
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल को 30 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह रिश्वत जमीन के नामांतरण (Mutation) खोलने के बदले ली जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, कालवाड़ रोड स्थित 10 बीघा जमीन का नामांतरण कराने के लिए पटवारी नरेंद्र मीणा ने 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में समझौता कर सौदा 30 लाख रुपए में तय किया गया।
शिकायत दर्ज होने पर ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। रविवार रात शिकायतकर्ता को 5 लाख रुपए असली और 25 लाख रुपए डमी नोट देकर हाथोज बस स्टैंड भेजा गया। जैसे ही पटवारी का दलाल विकास शर्मा रुपए लेने पहुंचा, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB ने मौके पर ही दलाल से पटवारी नरेंद्र मीणा को कॉल करवाया और पूरी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। फिलहाल पटवारी फरार है और ACB की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
यह कार्रवाई जयपुर और राजस्थान में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Patwari's broker caught red-handed accepting a bribe of 30 lakh rupees, ACB takes major action
Jaipur. The Anti-Corruption Bureau (ACB) conducted a major operation in Jaipur late Sunday night, catching a Patwari's broker red-handed accepting a bribe of 30 lakh rupees. This bribe was being demanded in exchange for a land mutation.
According to reports, Patwari Narendra Meena had demanded a bribe of 50 lakh rupees for the mutation of 10 bighas of land on Kalwad Road. Later, a compromise was reached and the deal was settled for 30 lakh rupees.
After a complaint was filed, the ACB planned a trap. On Sunday night, the complainant was sent to Hathoj bus stand with 5 lakh rupees in real currency and 25 lakh rupees in dummy currency. As soon as the Patwari's broker, Vikas Sharma, arrived to collect the money, the ACB team caught him red-handed.
The ACB arranged for the broker to call Patwari Narendra Meena on the spot and also recorded the entire conversation on video. The Patwari is currently absconding, and ACB teams are conducting raids to search for him.
This action is being considered another major success by the ACB against corruption prevalent in Jaipur and Rajasthan.