सिन्धी समाज ने दी संत कंवरराम को श्रद्धांजलि, नाटक व शोभायात्रा का आयोजन
पहली बार नवरात्रा महोत्सव के तहत संत कंवरराम की जीवनी पर सिन्धी नाटक होगा। 22-23 सितंबर को श्रीझूलेलालजी मंदिर में असुचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
बीकानेर श्रीडूंगरगढ़। सिन्धी समाज इस वर्ष दो दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संत परंपरा और संस्कृति को जीवंत करने जा रहा है।
नवरात्रा महोत्सव के प्रथम दिन 22 सितंबर 2025 को श्रीझूलेलालजी मंदिर, सिन्धी कॉलोनी बीकानेर में पहली बार संत कंवरराम की जीवनी पर आधारित सिन्धी नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सिन्धी अकादमी एवं नवयुवक कला मंडल, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होगा। मशहूर सिन्धी लेखक सुरेशजी हिन्दुस्तानी अपनी पूरी टीम के साथ इस नाटक का मंचन करेंगे।
इसके बाद 23 सितंबर 2025 को 71वां असुचंड महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
-
सुबह 8:00 बजे श्रीझूलेलालजी झंडारोहण
-
सुबह 10:00 बजे कन्या भोजन
-
शाम 4:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
शाम 6:00 बजे आरती व 6:30 बजे शोभायात्रा
-
रात 8:30 बजे संत कंवरराम भवन में भंडारा
सिन्धी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि असुचंड महोत्सव पूज्य झूलेलाल के निर्वाण दिवस की स्मृति में मनाया जाता है। इसमें धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, कन्या पूजन, पल्लव प्रसाद वितरण और बहिराना साहिब की परिक्रमा शामिल होती है। मेले का समापन ज्योत विसर्जन से होता है।
इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
Bikaner, Sridungargarh. The Sindhi community is going to revive the saint tradition and culture this year with a two-day religious and cultural event.
On the first day of the Navratri festival, September 22, 2025, a Sindhi play based on the life of Saint Kanwarram will be presented for the first time at the Shri Jhulelalji Temple, Sindhi Colony, Bikaner. This event will be jointly organized by the Department of Art, Literature, Culture and Archaeology of the Government of Rajasthan, the Rajasthan Sindhi Academy, and the Navyuvak Kala Mandal, Bikaner. Renowned Sindhi writer Sureshji Hindustani will stage the play with his entire team.
Following this, the 71st Asuchand Festival will be celebrated with great pomp and enthusiasm on September 23, 2025.
Flag hoisting at 8:00 am
Kanya Bhojan at 10:00 am
Cultural program at 4:00 pm
Aarti at 6:00 pm and Shobha Yatra at 6:30 pm
Bhandara at Sant Kanwarram Bhawan at 8:30 pm
Officials of the Sindhi community stated that the Asuchand Festival is celebrated to commemorate the death anniversary of revered Jhulelal. It includes religious rituals, bhajans and kirtans, Kanya pujan, distribution of Pallav Prasad, and circumambulation of Bahirana Sahib. The fair concludes with the immersion of the flame.
A large number of people from all sections of society are expected to participate in this event.


