बीकानेर: भांजे ने मामा पर लगाया फर्जी वसीयत तैयार करने का आरोप, जमीन विवाद में दर्ज हुआ केस

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में भांजे ने मामा पर फर्जी वसीयत बनाकर कृषि भूमि हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
बीकानेर: भांजे ने मामा पर लगाया फर्जी वसीयत तैयार करने का आरोप, जमीन विवाद में दर्ज हुआ केस
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: भांजे ने मामा पर लगाया फर्जी वसीयत तैयार करने का आरोप, जमीन विवाद में दर्ज हुआ केस

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास इलाके में मामा-भांजे के बीच जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में जेल रोड निवासी राजकुमार ने अपने सगे मामा नरसिंहराम के खिलाफ फर्जी वसीयत बनवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी माता की मृत्यु के बाद गांव कावनी स्थित कृषि भूमि पर उसकी मां का स्वामित्व था। आरोप है कि नरसिंहराम ने उस भूमि की फर्जी वसीयत तैयार की है ताकि जमीन पर अवैध कब्जा किया जा सके।

पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 आदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि वसीयत के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और यदि फर्जीवाड़े की पुष्टि होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।