बीकानेर: बच्चों के डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी मांगी, सीसीटीवी और ऑडियो सबूत मौजूद
बीकानेर में गैंग द्वारा डॉक्टर से फिरौती मांगने की बड़ी वारदात, हर महीने एक लाख की बंदी देने का दबाव। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर: बच्चों के डॉक्टर से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी, हर महीने एक लाख की बंदी का दबाव, CCTV और ऑडियो सबूत मौजूद
बीकानेर। शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इसके अलावा आरोपियों ने हर महीने एक लाख रुपए की बंदी देने का दबाव भी बनाया है। यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया है।
डॉ. अग्रवाल ने नयाशहर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। FIR में बताया गया कि 24 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे मोहल्ले के विष्णु साध, अभिषेक पंवार समेत कुछ अन्य असामाजिक तत्वों ने उनके चैंबर में आकर 25 लाख की रंगदारी मांगी और हर माह एक लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस घटना का CCTV फुटेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप सुरक्षित रखा है। धमकी के बाद वे गंभीर रूप से डरे हुए हैं। सोमवार को बीकानेर के डॉक्टर्स के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी को निर्देश दिए और जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल पांचाराम को सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले भी पीयूष शंगारी नामक फाइनेंस व्यवसायी को रोहित गोदारा गैंग द्वारा धमकी मिल चुकी है।
इस घटना से बीकानेर के डॉक्टर्स में आक्रोश और भय का माहौल है। चिकित्सा सेवा से जुड़े संगठनों ने प्रशासन से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।