बीकानेर रेंज स्पेशल टीम का बड़ा खुलासा: एक ही रात में तीन लूटों का पर्दाफाश
बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता, पूगल, छतरगढ़ और लूणकरणसर में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इनामी आरोपी फुल्लू और भीण्डी गिरफ्तार।

बीकानेर रेंज स्पेशल टीम का बड़ा खुलासा: एक ही रात में तीन लूटों का पर्दाफाश
बीकानेर। बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम को अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। पूगल, छतरगढ़ और लूणकरणसर क्षेत्रों में एक ही रात में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है।
मुख्य आरोपी मोहम्मद सलाम उर्फ फुल्लू और अलादीन उर्फ भीण्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर ₹10,000-₹10,000 का इनाम घोषित था और ये कई थानों में लूट और नकबजनी के मामलों में वांछित चल रहे थे।
रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर दबिश देकर यह कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशन में टीम ने त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए गिरोह को पकड़ा।
टीम में उपनिरीक्षक देवी लाल सहारण और हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।