राजस्थान में तेज अंधड़ और बारिश ने पल्टा मौसम, इन जिलों में जारी हुआ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट
राजस्थान में तेज अंधड़ और बारिश ने पल्टा मौसम, इन जिलों में जारी हुआ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट
भीषण गर्मी से बीते कुछ दिनों से राजस्थान के लोगों को राहत मिली हुई है. शुक्रवार शाम भी जयपुर समेत कई इलाकों में अंधड़ और तेज बारिश के कारण पारा नीचे की आ गया था. जिससे मौसम में ठंडक बनी रही. इसी के साथ पूर्वी राजस्थान में बारिश के साथ अंधड़ दर्ज की गई.
चित्तौड़गढ़ रहा सबसे गर्म
वहीं अगर प्रदेश के सर्वाधिक तापमान की बात करे तो चित्तौड़गढ़ में लोगों को अभी भी चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान कोटा में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.1 डिग्र ज्यादा था. इसके साथ ही दिनभर शाम तक हवा मेंआर्द्रता बनी रही. जिसके कारण देर शाम लोगों को अंधड़ का सामना करना पड़ा.
pic.twitter.com/VGCgNMBQZG — मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 8, 2024
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर
मौसम विभाग जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार 6 तारीख से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 9 तारीख तक जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग में रहेगा. जिसके चलते मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा नागौर, झुंझुनूं, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर जिलों में तीन घंटे में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, जिसमें हवा की तीव्रता 40-50 KMPH की रफ्तार से चलेगी.
पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए पूर्वनुमान के मुताबिक, 7-9 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में आंधी, और हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 7 जून को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
Strong storm and rain changed the weather in Rajasthan, yellow alert of rain and hailstorm issued in these districts
People of Rajasthan have got relief from the scorching heat for the last few days. On Friday evening also, mercury had come down due to storm and heavy rain in many areas including Jaipur. Due to which the weather remained cool. Along with this, storm along with rain was recorded in eastern Rajasthan.
Chittorgarh remained the hottest
On the other hand, if we talk about the highest temperature of the state, then people in Chittorgarh are still facing scorching heat. The day temperature there was recorded at 44.2 degrees, which was 3.4 degrees more than normal. At the same time, the lowest temperature in the state was recorded at 32.8 degrees Celsius in Kota. Which was 2.1 degrees more than normal. Along with this, humidity remained in the air throughout the day till evening. Due to which people had to face storm late in the evening.
South Western Rajasthan will be affected by Western disturbance
According to the latest update of the Meteorological Department Jaipur, the effect of the Western disturbance that became active in South Western Rajasthan from the 6th will remain in Jodhpur, Bikaner, Ajmer and Jaipur divisions till the 9th. Due to which there is a possibility of rain with thunder. Apart from this, a yellow alert of rain has been issued in Nagaur, Jhunjhunu, Churu, Ganganagar, Hanumangarh, Sikar, Bikaner districts in three hours. According to this, there is also a possibility of lightning with thunder at some places, in which the intensity of the wind will run at a speed of 40-50 KMPH.
Hailstorm warning in Western Rajasthan
According to the forecast issued by the Meteorological Department, there is a possibility of thunderstorms and light to heavy rain in some areas of Jaipur, Ajmer, Kota and Bharatpur divisions on 7-9 June. Apart from this, there is also a possibility of hailstorm in some parts of Western Rajasthan on 7 June.