राजस्थान लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने छोड़ी अलग छाप, किसी के पति कांस्टेबल तो कोई रह चुका था कलेक्टर, जानें पूरी बात

राजस्थान लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने छोड़ी अलग छाप, किसी के पति कांस्टेबल तो कोई रह चुका था कलेक्टर, जानें पूरी बात

राजस्थान लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने छोड़ी अलग छाप, किसी के पति कांस्टेबल तो कोई रह चुका था कलेक्टर, जानें पूरी बात

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि यहां पर कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। वही इस बार कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने चुनाव जीतकर कई लोगों को चौंकाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार राजस्थान के कई नए सांसद ऐसे हैं, जिनके घरवाले पुलिस में कांस्टेबल है तो कोई आईएएस रहने के बाद सांसद बना।

सबसे पहले बात राजस्थान की सबसे युवा महिला सांसद संजना जाटव की। इनके पति कांस्टेबल है. जो अलवर में इन दिनों नौकरी कर रहे है। दूसरा नंबर राजसमंद से सांसद महिमा कुमारी मेवाड का। जिनके पति विश्वराज सिंह नाथद्वारा से विधायक है। ये परिवार महाराणा प्रताप के वंशज है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस बार तीसरी बार चुनाव जीता है। उनकी बेटी अंजलि ने 2019 में UPSC की परीक्षा पास कर ली। इसके बाद से वह अब नौकरी कर रही है।

कोई उम्मीदवार कांस्टेबल तो कोई कलेक्टर
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल ने चौथी बार सांसद का चुनाव जीता है। इस बार उन्होंने कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को करीब 55000 वोटों से हराया। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले यह राजस्थान के चुरू जिले में कलेक्टर रह चुके हैं। 2009 में नौकरी छोड़कर इन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया और इसके बाद से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। 

इसी तरह बीजेपी के मन्नालाल रावत ने उदयपुर से करीब ढाई लाख वोटों से चुनाव जीता है। यह राजस्थान में आरटीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बाड़मेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की पोस्ट पर नौकरी कर चुके हैं। वहीं टोंक सवाईमाधोपुर से चुनाव जीतने वाले हरीश मीणा पुलिस में डीजीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Candidates left a different mark in Rajasthan Lok Sabha elections, some had husbands as constables and some as collectors, know the full story

This time in Rajasthan Lok Sabha elections 2024, the result of Lok Sabha elections 2024 was quite surprising, because here Congress has given a tough fight to BJP. This time there are many such faces, who have surprised many people by winning the elections. But do you know that this time there are many new MPs of Rajasthan, whose family members are constables in the police, while someone became an MP after being an IAS.

First of all, let's talk about Sanjana Jatav, the youngest woman MP of Rajasthan. Her husband is a constable. Who is currently working in Alwar. The second number is of Mahima Kumari Mewar, MP from Rajsamand. Whose husband Vishvraj Singh is an MLA from Nathdwara. This family is a descendant of Maharana Pratap. Lok Sabha Speaker Om Birla has won the election for the third time this time. His daughter Anjali passed the UPSC exam in 2019. Since then she is now working.

Some candidates are constables and some are collectors
Arjun Ram Meghwal from Bikaner has won the MP election for the fourth time. This time he defeated Govind Ram Meghwal of Congress by about 55000 votes. But do you know that before this he has been the collector of Churu district of Rajasthan. In 2009, he left his job and joined BJP and since then he has been winning elections continuously.

Similarly, BJP's Mannalal Rawat has won the election from Udaipur by about two and a half lakh votes. He has served as RTO in Rajasthan. Ummedaram Beniwal, MP from Barmer, has worked as a constable in Delhi Police. Harish Meena, who won the election from Tonk Sawaimadhopur, has served as DGP in the police.