पानी के लिए खोद रहे थे तालाब, अचानक गिरा मिट्टी का टीला, 11 लोग दबे, एक की मौत

पानी के लिए खोद रहे थे तालाब, अचानक गिरा मिट्टी का टीला, 11 लोग दबे, एक की मौत

पानी के लिए खोद रहे थे तालाब, अचानक गिरा मिट्टी का टीला, 11 लोग दबे, एक की मौत

राजस्थान में सीकर जिले के नजदीक स्थित नीमकाथाना जिले में स्थित पाटन कस्बे से बड़ी खबर सामने आ रही है। अभी अभी पाटन इलाके में श्रमिकों के ऊपर मिट्टी का टीला गिर गया। जिसके नीचे 11 श्रमिक दब गए।‌ इनमें अधिकांश महिलाएं हैं। हादसे में एक की मौत हो चुकी है। कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कुछ घंटे के भीतर सभी को मिट्टी के ढेर में से निकाल लिया गया।

घाट वाला बलाजी गांव की घटना
दरअसल पाटन कस्बे के बिहार ग्राम पंचायत में घाट वाला बालाजी गांव में यह घटना हुई है। गांव में एक बड़ा जोहड़ यानी तालाब खोदा जा रहा है। हर रोज 60 से 65 मजदूर यहां काम कर रहे हैं। आज सवेरे करीब 11 बजे तेज गर्मी के कारण करीब 15 श्रमिक मिट्टी के ढेर के नजदीक छाया में खड़े थे। यह लोग ठेकेदार के जरिए हाजरी का इंतजार कर रहे थे। अचानक मिट्टी का टीला इन श्रमिकों पर गिर गया। इनमें से 11 श्रमिक उसके नीचे दब गए, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं।


जेसीबी से निकाले श्रमिक
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। ठेकेदार ने तुरंत जेसीबी बुलवाई और उसकी मदद से श्रमिकों को बाहर निकल गया। बुधराम यादव और फूलचंद यादव नाम के दो श्रमिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।‌ बाकी को नजदीक के ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में बुधराम यादव की मौत हो चुकी है। जबकि फूलचंद यादव की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। मौके पर डाबला थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

They were digging a pond for water, suddenly an earthen mound collapsed, 11 people got buried, one died.

Big news is coming out from Patan town located in Neemkathana district, located near Sikar district in Rajasthan. Just now a mound of soil fell on workers in Patan area. Under which 11 workers were buried. Most of them are women. One has died in the accident. Many have been admitted to hospital in critical condition. Police and administrative officials are present on the spot. Within a few hours everyone was pulled out of the pile of mud.

Ghatwala Balaji village incident
Actually, this incident took place in Ghatwala Balaji village in Bihar Gram Panchayat of Patan town. A big pond i.e. pond is being dug in the village. 60 to 65 laborers are working here every day. Today at around 11 am due to intense heat, about 15 workers were standing in the shade near the heap of soil. These people were waiting for their attendance through the contractor. Suddenly a mound of soil fell on these workers. Of these, 11 workers were buried under it, including 6 women.


Workers evacuated from JCB
There was a stir after this incident. The contractor immediately called for a JCB and with its help the workers got out. Two workers named Budhram Yadav and Phoolchand Yadav were admitted to the district hospital. The rest were taken to a nearby government hospital. Budhram Yadav has died in this incident. Whereas the condition of Phoolchand Yadav remains very serious. Dabla police station reached the spot and started investigation.