राजस्थान ओपन कराटे चैम्पियनशिप: बीकानेर के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल
राजस्थान ओपन कराटे चैम्पियनशिप में बीकानेर के अनमोल सिंह ने गोल्ड और हिमांश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

बीकानेर का खेल में गौरव बढ़ा — कराटे चैम्पियनशिप में दो मेडल जीतकर रचा इतिहास
बीकानेर, 31 जुलाई। श्रीगंगानगर की नई धानमंडी स्थित श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन इनडोर हॉल में आयोजित राजस्थान ओपन कराटे चैम्पियनशिप में बीकानेर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
कोच अरुण चांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में 300 से अधिक जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। बीकानेर की अलंकार्स एकेडमी से जुड़े खिलाड़ी अनमोल सिंह ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं हिमांश ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
बीकानेर लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का अलंकार्स एकेडमी की टीम व स्थानीय खेलप्रेमियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थापक सदस्यों ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की और भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दी।
यह उपलब्धि बीकानेर में युवाओं में खेल के प्रति बढ़ते रुझान और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।