परेशानी पर परेशानी,अस्पताल से निकलते समय कट गई जेब,पार हो गए 50 हजार
परेशानी पर परेशानी,अस्पताल से निकलते समय कट गई जेब,पार हो गए 50 हजार
बीकानेर। पीबीएम में व्यक्ति की जेब से हजारों रूपए निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में गंगानगर के जैतसर का रहने वाला चम्पालाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 सितम्बर को पीबीएम अस्पताल की हे।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने किसी मरीज के इलाज के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पीबीएम हॉस्पीटल के एक नम्बर गेट से निकलते समय पीछे से एक लड़का आया ओर उसकी जेब से 50 हजार रूपए निकालकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trouble after trouble, pocket was cut while leaving the hospital, 50 thousand rupees were stolen
Bikaner. A case of stealing thousands of rupees from a person's pocket has come to light in PBM. In this regard, Champalal, a resident of Jaitsar, Ganganagar, has filed a case against unknown persons in Sadar police station. The incident took place on 19 September in PBM hospital.
In this regard, the applicant told that he had come for the treatment of one of his patients. Meanwhile, while leaving from gate number one of PBM hospital, a boy came from behind and stole 50 thousand rupees from his pocket. Police has registered a case on the basis of the applicant's report and started investigation.