अब ट्रेन से जा पाएंगे खाटूश्याम जी,मंदिर की थीम पर बनेगा रेलवे स्टेशन,पढ़ें खबर

अब ट्रेन से जा पाएंगे खाटूश्याम जी,मंदिर की थीम पर बनेगा रेलवे स्टेशन,पढ़ें खबर
अब ट्रेन से जा पाएंगे खाटूश्याम जी,मंदिर की थीम पर बनेगा रेलवे स्टेशन,पढ़ें खबर
 
खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खबर
राजस्थान,बीकानेर। खाटूश्याम जी के लिए हर रोज देशभर के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते है लेकिन ट्रेन नहीं आने के कारण कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। अब बाबा के भक्त सीधे रेल से भी खाटूश्याम जी पहुंच सकेंगे।
 
रींगस से खाटू तक रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी है। ये ट्रैक 17.49 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर 254.07 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी खाटूश्यामजी के दर्शन करने देशभर से ट्रेन से आने वाले भक्तों को रींगस रेलवे स्टेशन पर ही उतरना होता है। उसके बाद बस या अन्य वाहनों से खाटू के लिए रवाना होते हैं। भक्तों की असुविधा को देखते हुए खाटू में रेलवे ट्रैक और स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है। रेलवे स्टेशन बाबा के मंदिर की थीम पर बनाया जाएगा।
 
चारण मैदान से 100 मीटर दूर केरपुरा-लामियां रोड के पास बनेगा स्टेशन 
खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन चारण मैदान से 100 मीटर दूर केरपुरा-लामियां रोड के पास बनेगा। इसके निर्माण में कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्टेशन का डिजाइन खाटूश्यामजी मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है। 
 
स्टेशन का प्रवेश द्वार मंदिर के गुंबद की तरह होगा। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने एक बड़ा पार्क होगा। पार्क के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। खाटू में जहां यह स्टेशन बनने जा रहा है, उसकी मंदिर से दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। यह दूरी इतनी कम है कि श्रद्धालु पैदल ही मंदिर तक जा सकते हैं। इसके बाद मंदिर में दर्शन करके डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करके स्टेशन पर आ सकते हैं।
Now you will be able to go to Khatushyam ji by train, railway station will be built on the theme of the temple, read the news
 
News for the devotees of Khatushyam ji
Rajasthan, Bikaner. Every day thousands of devotees from different states of the country reach Khatushyam ji for darshan, but due to the non-availability of trains, many times they have to face problems. Now the devotees of Baba will be able to reach Khatushyam ji directly by train.
 
Preparations are on to lay a railway track from Ringas to Khatu. This track will be 17.49 km long. Rs 254.07 crore will be spent on this. Currently, devotees coming by train from all over the country to visit Khatushyam ji have to get down at Ringas railway station. After that they leave for Khatu by bus or other vehicles. In view of the inconvenience of the devotees, it has been decided to build a railway track and station in Khatu. The railway station will be built on the theme of Baba's temple.
 
The station will be built near Kerpura-Lamian Road, 100 meters away from Charan Maidan. Khatushyamji railway station will be built near Kerpura-Lamian Road, 100 meters away from Charan Maidan. Art and culture will be given full attention in its construction. The design of the station has been prepared on the theme of Khatushyamji temple. The entrance of the station will be like the dome of the temple. There will be a big park in front of the main entrance of the station. There will be parking arrangements on both sides of the park. The distance of this station in Khatu, where it is going to be built, from the temple is about one and a half kilometers. This distance is so less that devotees can go to the temple on foot. After this, after visiting the temple, one can come to the station by covering a distance of one and a half kilometers.