मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बाल सुरक्षा को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर बाल तस्करी और बाल अधिकारों को लेकर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन व महिला कल्याण मंडल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बाल सुरक्षा को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बीकानेर। मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (JRC) और रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बाल अधिकार एवं सुरक्षा विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक एकत्र हुए।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सुभाष बिश्नोई, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सेंगर, किरण गोड, GRP की सुमन मेहरा, मानव तस्करी रोधी इकाई के निरीक्षक सवाई सिंह रतनु, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर प्रवेश सहित कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
JRC के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि बच्चों की ट्रैफिकिंग सिर्फ बाल मजदूरी या यौन शोषण तक सीमित नहीं है, बल्कि जबरन विवाह के लिए भी लड़कियों की तस्करी की जाती है, जो कम चर्चित लेकिन गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि कानून का सख्त भय ही ट्रैफिकिंग गिरोहों पर प्रभावी रोकथाम का जरिया बन सकता है।
रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि JRC टीम के साथ मिलकर ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें यात्रियों, रेलकर्मियों, दुकानदारों और कुलियों को बाल तस्करी के संकेत पहचानने और सुरक्षित रूप से रिपोर्ट करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सर्वसम्मति से माना कि ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए विभागों के बीच समन्वय, संवेदनशील समुदायों को जागरूक करना और कानूनों की जानकारी बढ़ाना अनिवार्य है। मुक्त कराए गए बच्चों के पुनर्वास और न्याय में देरी को रोकने के लिए समयबद्ध कार्रवाई को भी जरूरी बताया गया।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान, पंपलेट वितरण और बैनर प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को बाल तस्करी के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम में RPF उप निरीक्षक अजय, सीएमआई रंजीत सिंह और JRC टीम के पिंकी जनागल, बाबूलाल, जयप्रकाश, दुर्गा देवी, रिया सेन सहित स्टेशन स्टाफ, कुलीगण और यात्रियों की उपस्थिति रही।