बार एसोसिएशन बीकानेर चुनाव परिणाम: अजय कुमार पुरोहित 150 वोटों से चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित
बार एसोसिएशन बीकानेर चुनाव के नतीजे घोषित, अजय कुमार पुरोहित 150 वोटों से चौथी बार अध्यक्ष बने, कुल 2300 में से 2003 मत पड़े, 4 वोट हुए अस्वीकृत,कोर्ट परिसर में समर्थकों और अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न
बार एसोसिएशन बीकानेर चुनाव के नतीजे घोषित
बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर चुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव में तीन बार अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पुरोहित ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए चौथी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 150 वोटों से पराजित किया।
सुबह से शाम तक चली वोटिंग प्रक्रिया
आज सुबह से ही बीकानेर कोर्ट परिसर में आम दिनों की तुलना में काफी चहल-पहल देखने को मिली। अधिवक्ता समुदाय में चुनाव को लेकर उत्साह साफ नजर आया। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सुबह शुरू हुई और शाम तक चली।
कुल 2300 मतदाताओं में से 2003 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार वोट अस्वीकृत घोषित किए गए।
मतगणना में अजय कुमार पुरोहित को स्पष्ट बढ़त
मतगणना पूरी होने के बाद जो आंकड़े सामने आए, उनमें अजय कुमार पुरोहित ने स्पष्ट बढ़त बनाई।
-
अजय कुमार पुरोहित को 999 वोट
-
तेजकरण सिंह को 849 वोट
-
सुखाराम मेघवाल को 82 वोट
-
सकीना बानो को 69 वोट प्राप्त हुए
इस प्रकार अजय कुमार पुरोहित ने 150 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर चौथी बार बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया।
परिणाम आते ही कोर्ट परिसर में जश्न
चुनाव परिणाम घोषित होते ही कोर्ट परिसर में उत्साह का माहौल बन गया। अजय कुमार पुरोहित के समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और कोर्ट परिसर में नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता इस दौरान मौजूद रहे और विजयी उम्मीदवार को बधाइयाँ दीं।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने दी बधाई
अध्यक्ष पद पर जीत के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. दास गुप्ता, गणेश चौधरी, सुरेन्द्र पाल, संजय रामावत, विजय दीक्षित सहित कई जाने-माने अधिवक्ताओं ने अजय कुमार पुरोहित को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।
अधिवक्ता हितों पर रहेगा फोकस
चुनाव जीतने के बाद अजय कुमार पुरोहित ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे अपने नए कार्यकाल में अधिवक्ताओं की समस्याओं, न्यायालयीन सुविधाओं और बार की गरिमा को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
बार एसोसिएशन बीकानेर चुनाव के इस परिणाम को अधिवक्ता समुदाय में अनुभव और निरंतरता की जीत के रूप में देखा जा रहा है।


