किन्नर को दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, इंसान नहीं हैवान निकला प्रेमी

एक किन्नर के साथ उसी के प्रेमी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, पहले तो उसे अपने दांतों से जगह जगह काटा, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद किन्नर को बेहोशी की हालात में सड़क किनारे ही छोड़कर भाग गया।

किन्नर को दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, इंसान नहीं हैवान निकला प्रेमी

किन्नर को दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, इंसान नहीं हैवान निकला प्रेमी

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में सोमवार सुबह पुलिस ने एक किन्नर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। कुछ देर के लिए उसे होश आया और उसके बाद वह वापस बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने सचिन नाम के एक युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। किन्नर राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। रूपयों का लेनदेन इस पूरी घटना में सामने आ रहा है।

सड़क किनारे मिली बेहोश
श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने बताया कि आज सवेरे अरनिया रोड पर बेहोशी की हालत में किन्नर सड़क किनारे पड़ी थी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसे चद्दर ओढ़ाई । वह लगभग नग्न हालत में थी। उसके हाथ पर कुछ निशान बने हुए हैं। वह खुद का नाम नहीं बता सकी है। लेकिन उसने सीकर जिले के नजदीक स्थित महरोली कस्बे में रहने वाले सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सचिन को राउंडअप कर लिया है।

गुप्तांग में डाली लकड़ी
पुलिस ने बताया किन्नर के गुप्तांग में लकड़ी मिली है। गुप्तांग में से खून बह रहा था। वहां पर काटने के भी निशान थे। उसके अलावा शरीर के कई अन्य अंगों पर दांतों से काटने के गंभीर निशान मिले हैं। सर में गंभीर चोट लगी हुई है। हाथों में दो जगह फ्रैक्चर होने की सूचना है । उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई है। किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह सचिन के साथ प्रेम में थी। सचिन ने उसे कुछ रुपए लिए थे। उन्हें लौटने की बात पर सीकर बुलाया था। इतना कहने के बाद वह फिर से बेहोश हो गई। जयपुर में रहने वाले परिवार के लोगों को भी पुलिस ने सूचना कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Eunuch bitten with teeth, wood inserted into private part, lover turned out to be a beast and not a human being

On Monday morning, in Shrimadhopur police station area of Sikar district of Rajasthan, the police admitted a eunuch to the hospital in an unconscious state. His condition is serious. She regained consciousness for some time and then became unconscious again. After regaining consciousness, he lodged a complaint with the police against a young man named Sachin. Kinnar is said to be a resident of Transport Nagar police station area of the capital Jaipur. Money transactions are coming to light in this entire incident.

found unconscious on the roadside
Srimadhopur police station said that today morning on Arnia Road, Kinnar was lying on the roadside in an unconscious state. People passing by informed the police about this. Covered him with a sheet. She was almost naked. There are some marks on his hand. She could not tell her own name. But he has filed a case against Sachin, who lives in Mehroli town located near Sikar district. Police have rounded up Sachin.

wood inserted into genitals
Police said that wood was found in the genitals of the eunuch. Blood was flowing from the genitals. There were also bite marks there. Apart from this, serious bite marks were found on many other parts of the body. There is a serious head injury. There are reports of fractures in the hands at two places. He was badly beaten. Kinnar told the police that she was in love with Sachin. Sachin had taken some money from him. He was called to Sikar regarding his return. After saying this she fainted again. The police have also informed the family members living in Jaipur.