पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और खुद मर गई, नीबू पानी पीते ही बन गया जहर

कहते हैं कि मौत कब और कहां आ जाए यह कोई नहीं कह सकता है। कुछ ऐसी ही खबर राजस्थान के टोंक जिले से है, जहां एक महिला ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था, लेकिन उसकी ही नीबू पानी पीते ही मौत हो गई।

पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और खुद मर गई, नीबू पानी पीते ही बन गया जहर

पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और खुद मर गई, नीबू पानी पीते ही बन गया जहर

राजस्थान के टोंक जिले से खबर सामने आ रही है । एक महिला की लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई । हालांकि परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है और पुलिस थाने में शिकायत दी है । पुलिस इस केस की जांच पड़ताल कर रही है । घटना घाड़ थाना इलाके के सरगवास गांव की है।

चौथ माता का व्रत रखा था...
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चौथ माता का व्रत गांव में रहने वाली कमला देवी ने रखा था । पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के दौरान देर शाम को कमला ने नींबू पानी पिया था और इस पानी में गलती से नमक की जगह चूहे मारने की दवा का पाउडर मिला दिया। पति प्रभु लाल काम से लौटा तो कमला बेहोश पड़ी थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पत्नी को फल लेने बाजार गया था पति...लौटा तो वो चल बसी थी
अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज किया और उसके बाद महिला को घर भेज दिया । शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद शनिवार को महिला की तबीयत स्थिर रही। रविवार दोपहर उसे फिर से चक्कर और पेट में दर्द आने की शिकायत हुई । परिवार के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया , जहां इलाज के दौरान कल रात कमला देवी की मौत हो गई । 

कमला देवी के पति ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है कि जब वह कमला के लिए फल लेने बाजार गया था, तब कमला होश में थी, लेकिन वापस लौट के बाद पता चला उसकी मौत हो चुकी है । चिकित्सकों ने उसे सही समय पर संभाल नहीं , इस कारण उसकी जान चली गई। उधर घाड़ थाना पुलिस ने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को आज परिवार के हवाले कर दिया गया है । अस्पताल के चिकित्सकों से इस बारे में सवाल जवाब किए जा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-


Kept a fast for the long life of her husband and died herself, after drinking lemon water it became poison.

The news is coming from Tonk district of Rajasthan. A woman lost her life due to negligence. However, the family members have also accused the hospital administration of negligence and have lodged a complaint at the police station. Police is investigating this case. The incident took place in Sargwas village of Ghad police station area.

Had observed Chauth Mata fast...
On the basis of the recorded report, the police said that Kamla Devi, who lives in the village, had observed the fast of Chauth Mata on Friday. During this fast, which was observed for the long life of her husband, Kamla drank lemon water late in the evening and accidentally mixed rat poison powder in this water instead of salt. When her husband Prabhu Lal returned from work, Kamala was lying unconscious, she was immediately taken to the hospital.

The husband had gone to the market to buy fruits for his wife...when she returned, she had passed away.
Doctors treated her in the hospital and then sent the woman home. After this incident on Friday, the woman's health remained stable on Saturday. On Sunday afternoon he again complained of dizziness and stomach pain. The family members immediately admitted her to the hospital, where Kamla Devi died last night during treatment.

Kamla Devi's husband has accused the hospital administration and reported that when he went to the market to buy fruits for Kamla, Kamla was conscious, but after returning it was found that she was dead. The doctors did not take care of him at the right time, due to which he lost his life. On the other hand, Ghad police station said that after conducting the post-mortem of the woman, the body has been handed over to the family today. Questions and answers in this regard are being asked from the doctors of the hospital.